What is BitCoin in Hindi- Bitcoin एक Digital Currency है। इस मुद्रा को चीन के निवासी Satoshi Nakamoto ने 31 October 2008 को बनाई थी, लेकिन जनवरी 2009 यह सबके सामने लाई गई थी।
Bitcoin एक इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा के रूप में ही है, लेकिन 1 August 2017 को इसे दो भागों में बाट दिया गया। पहला Bitcoin (BTC) और दुसरा The Bitcoin Cash नाम दिया गया।
Bitcoin एक आभासी मुद्रा है। इसका अर्थ यह हुआ कि आप केवल इस मुद्रा को केवल Internet पर ही Use कर सकते है। Bitcoin को हम छू नहीं सकते और न ही इसे हम अपनी जेेेब में रख सकते है। Bitcoin को कोई भी Central Bank के द्वारा संचालित नही किया जाता है। यह मुद्रा केवल Computer Networking पर आधारित भुगतान के लिए Satoshi Nakamoto ने बनाया गया था।
Bitcoin को दर्शाने के लिए BTC, MBTC, ΜBTC Etc. जैसे मात्रक का इस्तमाल किया जाता है। Bitcoin पर किसी का अधिकार नहीं है। Bitcoin को कोई भी Use कर सकता है। Bitcoin को केवल आप अपने Online Wallet में ही रख सकते है।
Bitcoin की शुरूआत कैसे हुई ?
Bitcoin की शुरूआत को लेकर अनेक भ्रांतिया है। जैसे कुछ लोगों का मानना है कि चीन के निवासी Satoshi Nakamoto ने 31 October 2008 को Bitcoin बनाई थी। इसका कारण था कि सन् 2008 में Financial Recession के दौरान वितीय हालात गड़बड होने से Cash की किल्लत से Online लेन-देन की शुरूआत की गई। उसी के बाद Bitcoin तेजी फैलता गया।
Bitcoin क्या है ?
Bitcoin एक आभासी मुद्रा है। इसका इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर लेन-देन के लिया किया जा सकता है। Bitcoin का इस्तेमाल Online Shopping, Online Payment, Online Payment Receive करने के लिए किया जाता है। Bitcoin विश्व का पहला पूरी तरह से खुला Payment System है। माना जाता है कि पूरी दुनिया में लगभग 1 करोड़ से अधिक Bitcoin हैं। Bitcoin का कोई भौतिक स्वरुप नहीं है। फिर भी इससे किसी भी प्रकार का समान खरीदा जा सकता है।
किस Technology पर चलता है Bitcoin ?
Bitcoin के पीछे इस्तेमाल की गई तकनीक जिसे Block Chain कहा जाता है। इस तकनीक से कई देशों की आर्थिक स्थिती में सुधार हुआ है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें वितीय लेन-देन का रिकार्ड एक साथ रखा जाता है। यह Digital System पर कार्य करता है। जो अपने नेटवर्क पर समान जानकारी के ब्लॉक को संग्रहित कर सकता है। Block Chain को Digital जानकारी को वितरित रखने की क्षमता रखता है। Bitcoin एक Online इस्तेमाल होने वाली मुद्रा है, तो जब हम इसकी मदद से लेन-देन करते है तो इसके चोरी होने का पूरा खतरा बना रहता है। Bitcoin बगैर कोई केंद्रीय सत्ता या बैंकों के साथ संचालित करने के लिए Bitcoin सहकर्मी-से-सहकर्मी Technology का उपयोग करता है। लेन-देन प्रबंध और Bitcoins देना नेटवर्क द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है। Bitcoin खुले स्रोत है। इसकी पहलु सार्वजनिक है कोई भी Bitcoin का मालिक नही है और ना हीी किसी का इस पर नियंत्रण और हर कोई भाग उठा सकता है। अपने विशिष्ट गुणों के कई माध्यम से Bitcoin Other Stimulants उपयोग प्रदान करता है जो पिछले भुगतान प्रणाली द्वारा कवर नहीं किया जा सकता था।
एक Bitcoin Transaction के लिए कितनी उर्जा की खपत होती है?
Bitcoin के लिए Mining Computer को संचालित करने के लिए बहुत ही ज्यादा उर्जा की जरूरत होती है। क्योंकि जैसे ही Bitcoin के दाम बढ़ते है, तो बहुत सारे Miners Market में आते हैं। ऐसे में एनर्जी की खपत अचानक ही बढ़ जाती है। Tech News Site Motherboard के अनुसार केवल एक Bitcoin Transaction पर एनर्जी कॉस्ट बहुत ज्यादा होती है। Tech News Site Motherboard के अनुसार हर रोज 3 लाख Bitcoin के Transaction के लिए इतनी उर्जा की जरूरत होती जिससे औसत एक अमेरिकी परिवार की एक साल की उर्जा की जरूरत पूरी हो जाए। Bitcoin की माइनिंग में उपयोग होने वाली बिजली के कारण भी इसकी आलोचना की गयी है। एक Bitcoin के संचालन सौदे में अनुमानित 300 kwh बिजली लगती है जो 36000 केतलियों में पानी गर्म करने में लगनी वाली उर्जा के बराबर है।
Price of Bitcoin
भारतीय Currency के हिसाब से देखें तो एक Bitcoin की कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा है, लेकिन पूरा एक Bitcoin खरीदने की जरूरत नहीं है। Bitcoin की सबसे छोटी यूनिट सतोशी है, जिसका नामकरण Crypto Currency बनाने वाले सतोशी नाकामोतो के नाम पर ही किया गया है। एक सतोशी Bitcoin का 10,000वां हिस्सा होता है। ऐसे में इसकी कीमत मौजूदा Exchange Rates पर 0.0002 Dollar यानी भारतीय Currency के हिसाब से देखें तो 0.01 रूपए होगी। मोजुदा सभी Bitcoin की कुल Value इस समय लगभग 283 अरब डॉलर के स्तर के पास पहुंच गई है।
Bitcoin को नहीं मिली भारत में मान्यता
Bitcoin खरीद को Reserve Bank of India और सरकार की तरफ से कोई मान्यता नहीं दी गई है। Indian Finance Minister
ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि भारत में Bitcoin को किसी भी प्रकार से मान्यता नहीं दी जाएगी। भारत सहीत Bitcoin नेपाल, बांग्लादेश, कजाकिस्तान जैसे कई देशों में Bitcoin को अवैध करार दिया गया है। Bitcoin सबसे चर्चित Crypto Currency है, पर इस समय 1,000 से ज्यादा प्रतिद्वंदी भी आ गए हैं। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने आगाह करते हुए कहा है कि Bitcoin लेन-देन या निवेश करने का जोखिम निवेशकों को खुद उठाना होगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह इसमें किसी भी धोखाधड़ी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 24 दिसम्बर 2013 को Bitcoin जैसी आभासी मुद्राओं के सम्बन्ध में एक प्रेस प्रकाशनी जारी की गयी थी। इसमें कहा गया था की इन मुद्राओं के लेन-देन को कोई अधिकारिक अनुमति नहीं दी गयी है और इसका लेन-देन करने में कईं स्तर पर जोखिम है। 1 फरवरी 2017 और 5 दिसम्बर 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बाद फिर इसके बारे में सावधानी जारी की थी।
Bitcoin किन Companies में चलता है?
Online payment के साथ Bitcoin Microsoft, Dell, Travel Company Expedia, E-Taylor Company Overstock.Com जैसी Company Bitcoin का इस्तेमाल होता है।
Bitcoin की चेतावनी और आलोचना
कई Economists द्वारा Bitcoin को पोंज़ी स्कीम घोषित किया गया है। Bitcoin एक आभासी मुद्रा है। इसका अर्थ यह हुआ कि केवल इस मुद्रा का इस्तेमाल आप Internet के जरीए ही कर सकते है और आज के समय में इसके चोरी होने की पूरी संभावनाए है। इस समय Bitcoin में तेजी के बीच इसकी चोरी का बहुत बड़ा मामला सामने आया है। करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के Bitcoin चोरी हुए हैं। Bitcoin, Exchange Nice Hash ने चोरी की पुष्टि की है। करीब 4700 Bitcoin चोरी हुए हैं। चोरी का मामला सामने आने के बाद नाइसहैश ने 24 घंटे के लिए Bitcoin की Trading रोक दी थी। दुनिया के जाने माने Bitcoin निवेशक मार्क मोबियस ने भी Bitcoin को लेकर निवेशकों को आगाह किया है। उनके अनुसार Bitcoin का बबल कभी भी फूट सकता है।
Bitcoin विशेष
Bitcoin पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। Bitcoin से किसी भी प्रकार का लेन-देन करने पर किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है, यही कारण है कि Bitcoin बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। लोगों का मानना है कि Bitcoin सुरक्षित और तेज है जिससे लोग Bitcoin स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। किसी अन्य Credit Card की तरह इसमें किसी भी प्रकार की कोई Credit Limit नही होती है ना ही किसी प्रकार की कोई नगदी लेकर घूमने की समस्या है। खरीदार की पहचान का खुलासा किए बिना पूरे Bitcoin नेटवर्क के प्रत्येक लेन देन के बारे में पता किया जा सकता है। यह एकदम सुरक्षित और Super Fast है और यह दुनिया में कहीं भी कारगर है और इसकी कोई सीमा भी नहीं है। Bitcoin पर किसी व्यक्ति विशेष सरकार या कंपनी का कोई स्वामित्व नहीं है। Bitcoin Currency पर कोई भी Centralized Controling Authority नहीं है।
Bitcoin Mining
Bitcoin Mining का अर्थ यह है कि Bitcoin का निर्माण करना है। जो की Computer पर ही संभव है। नई Bitcoin बनाने के तरीके को Bitcoin Mining कहा जाता है। Bitcoin माइनरस को माइनिंग के लिए एक Special Hardware या कहें तो एक शक्तिशाली कंप्यूटर जिसकी Processing Faster हो की आवश्यकता होती है इसके अलावा Bitcoin Mining Software की आवश्यकता होती है। माइनिंग का काम वही लोग करते हैं जो जिनके पास विशेष गणना वाले कंप्यूटर और गणना करने की उचित क्षमता हो ऐसा नहीं होने पर माइनरस केवल Electricity ही खर्च करेगा और अपना समय बर्बाद करेगा।
AllinHindi आपसे आशा करता है कि आपको Bitcoins की यह Post जरुर अच्छी और रोचक लगी होगी।
Join the Discussion!