What is Blogging – मूलत: Blogging, Blog शब्द से बना है जो कि स्वयं Weblog शब्द का संक्षिप्त रूप है और इस शब्द को 17 December 1997 के दिन John Barger नाम के व्यक्ति ने गढ़ा था जबकि Peter Merholz नाम के व्यक्ति ने Peterme.com नाम की उनकी Site पर इस शब्द को सबसे पहले दो टुकड़ों में विभाजित करते हुए “We Blog” नाम से उल्लेखित किया, जो आगे चल कर Weblog के Short Form “Blog” के रूप में प्रचलित हो गया और आज हम उसी Weblog को Blog नाम से जानते हैं।
Weblog को Jon Barger द्वारा वास्तव में एक प्रकार की Online Daily Diary के रूप में Create किया गया था। यानी John Berger हर रोज अपनी Daily Diary लिखा करते थे, जिसमें वे अपने प्रतिदिन के जीवन में होने वाली घटनाओं का जिक्र किया करते थे। जबकि उसी दौरान Internet काफी Popular हो रहा था। John भी Internet की Popularity से काफी प्रभावित थे और इसी सिलसिले में एक दिन उनके मन में अपनी Daily Diary को Online करने का विचार आया।
उन्होंने सोंचा कि क्यों न एक ऐसी Online Diary बनाई जाए, जिसमें ठीक उसी तरह से प्रतिदिन की घटनाओं का उल्लेख किया जा सके, जिस तरह से एक Physical Daily Diary में किया जाता है।
अपने इसी विचार को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने एक ऐसी Website को Develop किया, जिसमें Daily Diary के Daily Pages की तरह ही हर रोज एक नया Article Post किया जा सकता था और हर Post होने वाला नया Article, Home Page की तरह Show होता था। अपनी इस Diary जैसी Theme वाली Website को ही उन्होंने Weblog नाम दिया था।
हालांकि John Barger ने Weblog को Daily Diary के एक Online Version के रूप में विकसित किया था, लेकिन जैसे-जैसे Internet का विकास Online Advertisement के लिए होने लगा, Weblog का Online Daily Diary वाला मूल Theme पूरी तरह से बदल गया। अब लोग इसे Weblog नहीं बल्कि Blog के रूप में जानते हैं।
वर्तमान समय में Blog को एक Professional Tool की तरह Use किया जाता है, जहां Blogging एक बहुत ही Powerful Profession बन कर उभरा है और MBA, MCA, IIT, IIM जैसी High Level Degree प्राप्त Highly Qualified Professionals, Multinational Companies में मिलने वाले लाखों के Annual Package काे छोड़ कर Blogging को अपना Career बना रहे हैं क्योंकि Blogging उन्हें अपने मनचाहे समय पर अपना मनचाहा काम करने की आजादी और Unlimited Earning करने की Opportunity देता है।
उदाहरण के लिए AcchiKhabar.com, AjabGjab.com, ShoutMeLoud.com, BccFalna.com कुछ ऐसे ही Blogs हैं, जो अपने पूरी तरह से मात्र अपने Blog पर ही निर्भर हैं व अपनी Blogging के लिए समर्पित हैं और ऐसा भी नहीं है कि Blogging आधारित Earning से इनका केवल खर्च निकलता है, बल्कि जिन नौकरियों को इन्होंने छोड़ा है, उनसे होने वाली Earning की तुलना में Blogging द्वारा ये कई गुना अधिक कमा रहे हैं।
तो, सवाल ये है कि आखिर Blogging है क्या?
इस सवाल का सरलतम जवाब ये है कि यदि आपकी अपनी एक ऐसी Personal Website (Blog) है, जिस पर आप हर रोज या अक्सर किसी Specific विषय पर कुछ लिखकर Publish करते हैं, तो अपने Articles Post करने की इस प्रक्रिया को ही Blogging कहते हैं। यानी आप Blogging करते हैं और खुद को Blogger कह सकते हैं।
लेकिन Blogging करने से Online Earning कैसे हाे सकती है?
यदि आप जानते हैं कि करोड़ों रूपए खर्च करके बनाई जाने वाली फिल्में आप एक मामूली सा Recharge करवाकर अपने T.V. पर कैसे देख लेते हैं, तो आपके लिए इस सवाल का जवाब समझना मुश्किल नहीं होगा।
वास्तव में सारा पैसा Business से निकलता है। विभिन्न कम्पनियां हमारी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के Products बनाती हैं और अपनी Competitor Company की तुलना में अधिक तरक्की करना चाहती हैं लेकिन Companies केवल उसी स्थिति में ज्यादा तरक्की कर सकती हैं, जबकि उनके द्वारा बनाया जाने वाला Product, उनकी Competitor Company के Products की तुलना में ज्यादा बिके और किसी कम्पनी के Product को केवल उसी स्थिति में ज्यादा लोग खरीद सकते हैं, जबकि वे उसके बारे में जानते हों, क्योंकि जब तक लोग किसी Product के बारे में जानेंगे नहीं, तब तक वे उसे खरीद कैसे सकते हैं और जब तक लोग किसी Product को खरीदेंगे नहीं, तब तक उस Product को बनाने वाली कम्पनी तरक्की कैसे कर सकती है।
इसलिए विभिन्न Companies अपने Products के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए विभिन्न प्रकार के Advertisement करती हैं व Advertising के लिए वे ऐसे Distribution माध्यमों को चुनती हैं, जिन्हें बहुत सारे लोग उपयोग में लेते हैं। यानी वे अपने Product की Advertising करने के लिए TV, Radio, News Papers, Banners, आदि जैसे विभिन्न Distribution Mediums को उपयोग में लेते हैं और उन्हीं Distribution Mediums में से एक माध्यम Internet है क्योंकि एक Survey के अनुसार Internet Surfing दुनियां का चौथा सबसे ज्यादा किया जाने वाला काम है।
वर्तमान समय में Internet एक एेसा Virtual Space है, जहां किसी भी समय दुनियां के सबसे ज्यादा लोग एक साथ एक जगह पर Online रहते हैं। Internet के अलावा किसी भी अन्य जगह पर करोडों लोग एक साथ एक ही समय पर उपलब्ध नहीं होते। यानी Internet ही वह जगह है, जहां हर समय करोडों लोगों की भीड होती है। इसलिए विभिन्न कम्पनियां अपने Products की Advertising करने के लिए TV, Radio, News Papers, Banners के साथ ही Internet को भी एक बड़े Advertising Medium के रूप में उपयोग में लेती हैं और अपने Product की Advertising करने के लिए करोडों डॉलर का खर्चा करती हैं। यदि हम कहें कि दुनियां का सबसे ज्यादा पैसा केवल Advertisement पर खर्च होता है, तो गलत नहीं होगा। उदाहरण के लिए-
- जब ये Companies टी वी पर अपने Product की Advertising करती हैं, तब TV Channels के मालिक इन्हें हर Second की Ad के लिए लाखों रूपया Charge करते हैं।
- जब ये कम्पनियां अपने Product की Advertising Radio या News Papers में करती हैं, तो बदले में इन्हें Radio Channel या News Paper मालिकों को पैसा देना पडता है।
- जब ये कम्पनियां अपने Product की Advertising रोड के आस-पास, सिनेमा हॉल के आस-पास या एेसे ही किसी Public Places पर करती हैं, तब इन्हें नगर पालिका या नगर निगम वालों को पैसा देना पडता है।
यानी सारांश में कहें तो ये कम्पनियां किसी भी जगह पर किसी भी तरीके से Advertisement करने के बदले में किसी ना किसी को Pay जरूर करती हैं।
TV Channels, Radio Stations, News Papers जैसे बडे माध्यमों तक तो एक आम आदमी की पहुंच नहीं है, लेकिन Internet एक एेसा माध्यम है, जहां पर एक आम आदमी की ही सबसे ज्यादा पहुंच है क्योंकि सबसे ज्यादा आम आदमी Internet पर ही उपलब्ध होते हैं और कम्पनियां अपने Products की Advertising आम आदमी के लिए ही करती हैं। इसलिए ये कम्पनियां उन लोगों को भी Directly/Indirectly Commission देना पसन्द करती हैं, जो इनके Products की Direct/Indirect तरीके से Internet के माध्यम से Online Advertising करते हैं। बस यहीं से एक Blogger के रूप में हमारा काम चालू होता है। हम इन कम्पनियों के Products की किसी ना किसी तरीके से Advertising करते हैं और बदले में हमें इन कम्पनियों से कुछ ना कुछ Commission प्राप्त होता है, जिसे हम Online Income या Online Earning के रूप में प्राप्त करते हैं।
Internet द्वारा पैसा कमाना आसान भी है और मुश्किल भी। आसान इतना है कि यदि आप केवल मात्र Typing करना जानते हैं, तब भी आप Online Earning कर सकते हैं और मुश्किल इतना है कि आपको इसे उतना ही समय व मेहनत देना होता है, जितना एक Offline Business को Establish करने में देते हैं। क्योंकि Online World में आपका Blog ही आपकी पहचान होता है और अपनी एक अलग पहचान बनाने में समय और मेहनत दोनों लगते हैं। तो-
- यदि आप Typing करना जानते हैं,
- यदि आपके पास एक Computer System, Internet Connection, Bank Account और PAN Card है,
- यदि आपमें कम से कम 1 साल तक बिना थके जुनून के साथ मेहनत करने का धीरज है।
- यदि आप हर रोज Blogging सीखने और करने के लिए कम से कम 2 घण्टे का समय दे सकते हैं, और
- यदि थोड़ा सा शुरूआती खर्च करने में आपको डर नहीं लगता
तो आप भी एक Professional Blogger बन सकते हैं और बिना अपने घर से बाहर निकले हुए भी पर्याप्त Online Income Generate कर सकते हैं क्योंकि Blogging एक प्रकार का Online Business है आैर आपका Blog, इस Online Business की एक Online Shop है, जिसे Establish करने के लिए आपको पर्याप्त समय भी देना पड़ता है और थोड़ा शुरूआती खर्च (Initial Investment) भी करना पड़ता है।
लेकिन यदि अापके पास धीरज नहीं है अथवा आप बिना एक भी पैसा खर्च किए हुए सबकुछ Free प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आप कोई नौकरी ही खोजिए क्योंकि Zero Investment पर तो केवल नौकरी ही मिल सकती है और Blogging तो एक Business है, जो किसी भी अन्य Business की तरह Initial Investment चाहता है, आपके बहुत सारे समय का और थोड़े से धन का।