
किड़नी खराब होने के प्रमुख लक्षण- Symptoms Of Kidney Failure
Symptoms Of Kidney Failure- भारत में Kidney खराब होने के ज्यादातर लक्षण किडनी खराब होने के बाद ही सामने आते हैं। हमारे देश में 75% रोगीयों की किडनी के खराब होने का पता बिमारी के बहुत बढ़ जाने के बाद चलता है।
क्या हैं किडनी खराब होना क्या लक्षण हैं इसके? आईए जानते हैं।
Kidney के खराब होने की शुरूआत में खून में युरिया का स्तर बढ़ जाता है। यह यूरिया अमोनिया के रूप में उत्पन होता है। जिसके कारण मुंह से बदबू आने लगती हैं और जीभ का स्वाद भी बिगड़ जाता है।
किडनी खराब होने के प्रमुख लक्षण-
- एनीमिया- किडनी का मुख्य कार्य शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण को व्यवस्थित बनाये रखना है, लेकिन जब किडनी खराब होना शुरू होती है तो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में रूकावट आ जाती है जिसके कारण एनीमिया हो जाता है।
- पीठ दर्द- शरीर के पिछले हिस्से में एक ओर बहुत ज्यादा तेज दर्द होता है। पीठ का दर्द पीठ के नीचले भाग से होते हुए पेड़ू-जांघ के जोड़ तक फैल जाता है तो हो सकता हैं कि किड़नी खराब हो रही हैं।
- मूत्र संबंधित परेशानी- किड़नी के खराब होने की शुरूआत में मूत्र का रंग गाढ़ा हो जाता है या फिर मूत्र की मात्रा या तो बढ़ जाती है या कम हो जाती है। इसके अलावा बार-बार मूत्र होने का एहसास होता है। इसके अन्य लक्षणों में मूत्र त्याग के समय दर्द, दबाव और जलन जैसा अनुभव होता हैं। किडनी की खराबी की शुरूआत में मूत्र से मीठी और तीख़ी गंध आती है।
- पैरों में सूजन- किडनी शरीर से पानी बाहर नहीं निकाल पाती। जिसके कारण शरीर में पानी भर जाता हैं और पैंरों में सूजन आ जाती हैं।
- मूत्र में खुन– जब किडनी खराब होना शुरू होती हैं तो मूत्र में खुन के लाल थक्के दिखाई देते हैं। जरूरी नहीं हैं कि सभी को एक सी समस्या हो विभिन्न लोगों को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, जैसे मतिभ्रम, अनजाना डर, आदि।
- झाग (foam) जैसा मूत्र- अगर मूत्र त्याग करने के बाद उसमें झाग पैदा हो तो यह मान लेना चाहिए कि किडनी खराब हो सकती हैं किडनी के खराब होने के प्रथम लक्षणों के तौर पर देखा गया हैं, जब शरीर से प्रोटीन मूत्र मार्ग से निकलने लगता हैं तो मूत्र में ज्यादा झाग होता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं हैं कि किडनी खराब होने पर ही मूत्र में ज्यादा झाग दिखाई दें। इसलिए चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।
- भूख कम लगना- शरीर में गैर जरूरी तत्त्वों के जमा हो जाने के कारण भुख नहीं लगती हैं।
- साँस लेने में असुविधा- फेफड़ो में Fluid जमने के कारण शरीर में ऑक्सिजन की कमी हो जाती जिससे साँस लेने में परेशानी होने लगती है। यह भी देखा गया हैं कि शरीर के कुछ हिस्सो में कंपन या अनैच्छिक हलचल होने लगती है।
- शरीर की त्वचा में रैशेज़ या खुजली- शरीर में जहरीले पदार्थों के जम जाने के कारण त्वचा के ऊपर रैशेज़ और खुजली होने लगती हैं। इसे किडनी खराब होने की शुरूआत माना जाता हैं।
- यह भी देखा गया हैं कि किड़नी जब खराब होना शुरू होती हैं तो जी मिचलाना या उल्टी होना, शरीर में विषाक्त पदार्थों का स्तर बढ़ जाने के कारण होता हैं। साथ ही मल में रक्त आना भी कभी कभी किडनी खराब होने की ओर संकेत करता है।
डायबिटीज (मधुमेह) – डायबिटीज के कारण धीरे-धीरे किडनी पर इसका असर पड़ता है। पहले किडनी से Urine के रास्ते Protein निकलने लगता है। इसके बाद खुन को साफ कर गंदगी को Urine के रास्ते बाहर निकालने की क्षमता कम होने लगती है। इसलिए Diabetes, High Blood Pressure और Kidney Stone की समस्या से पीडि़त मरीजों को साल में एक बार किडनी जांच करानी चाहिए।
सावधानियां और सुझाव-
खराब जीवनशैली की वजह से कई रोग हो सकते हैं। अगर आप को Blood Sugar या Blood Pressure हैं तो इसकी दवाएं नियमित लें। बिना डॉक्टरी परामर्श के कोई भी दवा ने मुख्यतया दर्द निवारक दवा। वजन नियंत्रित रखें। धूम्रपान, तंबाकू व शराब का सेवन न करे, साथ ही नमक, तेल और घी का सिमित मात्रा में प्रयोग करें। मैदे से बने व्यंजन का प्रयोग न करें। अपने भोजन में प्रोटीन की मात्रा सिमित रखें।
NOTE- यह Article केवल Kidney खराब होने के प्रमुख लक्षण बताने से सम्बंधित है ताकि यदि आपको इस पोस्ट में बताए गए लक्षणों में से एक या अधिक लक्षण दिखई दे तो आप समय रहते चिकित्सक से सम्पर्क कर सकें।
उम्मीद है Kidney से सम्बंधित ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी व ज्ञानवर्धक रहा होगा। यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने मित्रों के साथ Share कीजिए, Like कीजिए और Comment कीजिए।
Kidndey k samamdhit bahumulay diye h.. Iske liye aapsub ko dhanyabad.