Sukanya Samriddhi Yojana Post Office- अब बालिकाओं की हत्या गर्भ में नहीं होगी, यही सोच रख कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ऐसी योजना का निमार्ण करवाया जिससे किसी घर में बालिका बोझ न लगे। बालिकाओं की शिक्षा और उनके विवाह के लिए बचत के लिहाज से सुकन्या समृद्धि योजना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
केंद्र सरकार की ‘’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’’ का ही एक रूप सुकन्या समृद्धि योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना जिसे एक छोटी मासिक बचत योजना के तौर पर Launch किया है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें PPF से अधिक 8% की दर से ब्याज मिलता है।
क्या है भामाशाह कार्ड?- What is Bhamashah Card
कहां खोला जाता है यह खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ऐसी किसी भी बैंक जिसमें PPF का खाता खोला जाता हो या किसी भी पोस्ट ऑफिस में बालिका के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है। जिसमें मासिक रूप से 250 से 1000 या 1,50,000 रूपए सालाना जमा किया जा सकता है। आप जो भी मासिक किस्त जमा करते है वह केवल खाता खुलने के 14 साल तक ही जमा करना होता है। उसके बाद यह खाता बालिका के 21 साल की आयु होने पर परिपक्व हो जाता है, SSY खाते से बालिका की वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए आंशिक निकासी भी की जा सकती है। जैसे- उच्च शिक्षा, शादी, किसी गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए खाते में जमा रकम का 50% निकाला जा सकता है।
आपकी पहचान आपका आधार- Aadhar Card Ki Jankari
मान लीजिए आपने बालिका का विवाह 18 वर्ष के कुछ ही दिनों बाद कर दिया तो यह खाता बंद हो जाऐगा और आपको बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने का साक्ष्य देकर, आपको आपकी रकम ब्याज सहीत मिल जाएगी और आपने किसी कारण से मासिक किस्त जमा नहीं करवाई है तो आप 50 रूपए का मामूली सा जुर्माना देकर खाते को वापस चालु करवा सकते है।
SSY का खाता देश में कहीं भी स्थानांतरण किया जा सकता है। इसके लिए केवल अभीभवक को स्थानांतरण का प्रमाण देना होगा। लेकिन मान लीजिए स्थानांतरण का प्रमाण नहीं होने पर जहाँ खाता खुला है वहाँ 100 रूपए की फीस जमा करके भी खाते को Transfer करवा सकते है।
भारतीय बजट से पहले क्या है? हलवा खाने की रस्म- Interesting Fact
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ को ऐसे समझें
मान लीजिए आपने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोल 1,000 रुपए महीने जमा करना शुरू किया है, तो 14 वर्ष तक अर्थात 2028 तक हर साल 12 हजार रुपए जमा करने होंगे यह रकम कुल मिला कर 14 वर्ष में केवल 1,68,000 रूपए ही होंगे लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना में PPF से अधिक ब्याज मिलता है तो खाता पूर्ण होने के बाद आपकी बालिका को जब वह 21 वर्ष की हो जाएगी तब उसको 6,07,128 रुपए मिलेंगे।
विश्व का आधुनिक हथियार Internet- Interesting Fact About Internet
कैसे और कहां खुलेगा खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता, किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। एक व्यक्ति के द्वारा केवल दो खाते ही खोले जा सकते है, लेकिन अगर जुड़वा लड़की है तो इसका प्रमाण दे कर तीसरा खाता भी खोला जा सकता है। इसके बाद किसी भी दशा में तीन खातो के बाद अन्य खाते नहीं खुल सकते है। भारत सरकार के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना खाता में 250 रूपए से 1000 रूपए मासिक और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 सालाना जमा किया जा सकता है।
नोटबंदी क्या, क्यों और कैसे?- Demonetisation In Hindi
कब तक चलेगा खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता बालिका के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है और खाता खुलने के बाद 14 वर्ष तक इसमें किस्त जमा करना होगा और बालिका के 21 साल के होने के बाद यह खाता बंद हो जाऐगा। बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता या अभिभावक इस खाते को संचालित कर सकते हैं, इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के जरूरी दस्तावेज क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, जमाकर्ता का पहचान पत्र जैसे- पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि, जमाकर्ता के निवास स्थान का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता केवल तभी खुलवाया जा सकता हैं जब आप लड़की के प्राकृतिक या कानूनन अभिभावक हों।
प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म- Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
टैक्स में छूट
इस योजना के अंतर्गत किया गया 1.5 लाख रूपए तक का Investment, Income Tax Act, 1961 के Section 80C के अंतर्गत Tax Exempted है। ना केवल Investment बल्कि Interest और Scheme के Mature होने पर मिलने वाला Total Maturity Amount भी Tax Exempted है।
अब बनेगा आपके सपनों का घर- Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi
Join the Discussion!