Positive Thinking Stories – एक गाँव के मंदिर के पास ही दो साधू रहते थे। उन दोनों ने उसी मंदिर के पास ही अपनी एक झोपड़ी बना रखी थी।
वे दोनो साधू दिनभर मंदिर में रहते और सुबह-शाम भगवान की पूजा करते तथा शाम को अपनी झोपड़ी में आकर आराम विश्राम करते।
इसी तरह से उन दोनों के दिन गुजर रहे थे कि एक दिन अचानक गाँव में बहुत तेज आंधी आई। आंधी इतनी तेज व भयंकर थी कि उससे सभी गाँव वालों की फसल तो खराब हो ही गई साथ ही बहुत सारे गांव वालों के घर भी टूट गए।
जब दोनों साधूओं ने आकर अपनी झोपड़ी को देखा तो आंधी-तूफान के कारण उन की भी आधी झोपड़ी टूट गई थी।
अपनी टूटी हुई झोपड़ी देख कर एक साधू बहुत क्रोधित हो गया और भगवान को ही कोसते हुए कहने लगा, “भगवान… तू मेरे साथ हमेंशा ही गलत करता है। मैं दिन भर तेरा नाम लेता हूँ, तेरी पूजा करता हूँ फिर भी तूने मेरी झोपड़ी तोड़ दी। भगवान… इस गाँव में चोर-लुटेरे, बेईमान, झूठ बोलने वाले लोगों के मकानो को कुछ भी नहीं हुआ, बस मेरी घास की बनी झोपड़ी का नाश कर दिया तुमने।”
उसी समय दूसरा साधू अपनी उसी आधी बची हुई झोपड़ी को देखकर खुश होकर नाचने लगा और ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहने लगा कि, “भगवान… आप भी कितने दयालु हैं, कितने ही गांव वालों के पक्के मकान भी पूरे गिर गए, सैकड़ों गांव वालों की सारी फसल नष्ट हो गई, लेकिन आपकी हम पर कैसी कृपा है कि हमारे लिए आपने आधी झोपड़ी को ज्यों का त्यों रख दिया। आप बहुत दयालु हैं, आप महान हैं। अपने पुत्रों का आपसे बेहतर कोन ध्यान रखता है।“
दूसरे साधू को ऐसे पागल की तरह हंसते-नाचते हुए देखकर पहला साधू पूछता है, “रे भाई, हमारी आधी झोपड़ी गिर गई है। हमारे रहने के लिए जो छोटी सी झोपड़ी थी, वह भी आधी टूट गई, इसमें क्या सही किया है?“
दूसरे साधू ने जवाब दिया, “देखो तो सही, हमारी आधी झोपड़ी अभी भी सही-सलामत है। हम इसमें अभी भी रह सकते हैं।“
******
आप अपने जीवन में खुश रहेंगे या जीवनभर दु:खी रहेंगे, ये पूरी तरह से इसी बात पर निर्भर है कि आप आपके सामने आने वाली समस्याओं को किस तरह से देखते हैं। क्योंकि आप चाहें हंसकर स्वीकार करें अथवा रोकर, समस्या से छुटकारा तो उसका समाधान करने पर ही होगा न कि आपके हंसने या रोने से। इसलिए बेहतर यही है कि किसी भी समस्या को हंसकर स्वीकार करें और उसे हल करने की सकारात्मक कोशिश करें, न कि समस्या का रोना रोंऐं।
Wooooow so inspiring and motivating story…I liked it so much…
Most important thought for every person
bahut hi badhiya
Very impressive story on positiveness…..thanks for share…
bhut acha story hai