Pele Quotes – ब्राजिल के एक शहर Tres Coracoes में जन्मे पेले का वास्तविक नाम Edson Arantes do Nascimento था।
पेले नाम इन्हें उन्हीं के पसन्दीदा खिलाड़ी, बिले के नाम का गलत उच्चारण करने के कारण दिया गया था। पेले नाम उन्हें कदापि पसन्द नहीं था परन्तु वे जितना इससे दूर भागे, वह नाम उतना ही उनसे जुड़ता चला गया।
एक बार उन्होंने अपने Classmate को केवल इसलिए मारा, क्योंकि वह उन्हें पेले नाम से बुला रहा था और उन्हें इस नाम से बड़ी ही चिढ़ थी, जिसकी वजह से उन्हें School से निकाल दिया गया।
पेले बचपन बहुत ही गरीबी भरा था। वे एक चाय कि दुकान में काम करके अपने खर्चें वहन किया करते थे। एक मंहगे क्लब में ट्रेनिंग लेना इनके बस की बात नहीं थी क्योंकि मंहगे क्लब में जाना, मतलब ज्यादा पैसों की आवश्यकता और वो इनके पास था नहीं, तो ये अपने पिता से ही फुटबाल खेलना सीखने लगे।
इनके पिता भी एक पेशेवर Atletico Mineria थे, परन्तु घुटने में चोट लग जाने की वजह से उनका करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया। हालत इतनी खस्ता थी की एक फुटबाल भी नहीं खरीद सकते थे, तो वे अपने मौजे में ही अखबार, रद्दी आदि ठूंसकर उसे फुटबाल बना लिया करते थे और उसी से खेला करते थे।
आगे जाकर इनका चयन ब्राजिल की फुटबाल टीम में हो गया और इन्होंने अपने पहले मैच में ही अपने प्रशंसको के दिल में जगह बना ली। इनकी इस प्रतिभा को देखकर बहुत से अमीर देशों के क्लबों ने इन्हें अपनी ओर आने के लिए बहुत से लालच दिए परन्तु पेले ने इन सब को मना कर दिया।
धीरे-धीरे ये एक के बाद एक कामयाबी की सीढि़याँ चढ़ते गए और पूरे विश्व के चहिते खिलाड़ी के रूप में उभरे, जिन्हें पूरे विश्व में सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है। प्रस्तुत है ऐसे महान फुटबाल खिलाड़ी द्वारा कहे गए बहुत ही प्रेरणात्मक अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-
******
खेल कुछ ऐसा है, जो युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है।
Sport is something that is very inspirational for young people.
Pele Quotes
अभ्यास ही सबकुछ है।
Everything is practice.
Pele Quotes
उत्साह सबकुछ है। ये गिटार के तार की तरह कसा और वाईब्रेट करता हुआ होना चाहिए।
Enthusiasm is everything. It must be taut and vibrating like a guitar string.
Pele Quotes
पेले मरता नहीं है। पेले कभी नहीं मरेगा। पेले हमेशा-हमेशा के लिए रहेगा।
Pele doesn’t die. Pele will never die. Pele is going to go on for ever.
Pele Quotes
ब्राजील फुटबॉल खाता, सोता और पीता है। यह फुटबॉल जीता है।
Brazil eats, sleeps and drinks football. It lives football.
Pele Quotes
मुझे नहीं लगता की मैं एक बहुत अच्छा बिजनेसमैन हूँ। मैं बहुत अधिक अपने दिल से काम करता हूँ।
I don’t think I’m a very good businessman. I act too much with my heart.
Pele Quotes
पृथ्वी पर हर एक चीज एक खेल है। एक खत्म हो जाने वाली चीज। हम सभी एक दिन मर जाते हैं। हम सभी का एक ही अंत है नहीं?
Everything on Earth is a game. A passing thing. We all end up dead. We all end up the same, don’t we?
Pele Quotes
इसमें कोई शक नहीं कि मैंने कभी जितना पैसा फुटबॉल खेल के नहीं कमाया उससे अधिक विज्ञापन कर के कमा रहा हूँ।
No doubt, I am earning more money with my endorsements than I ever earned playing soccer.
Pele Quotes
पेनाल्टी, गोल करने का कायरता पूर्ण तरीका है।
A penalty is a cowardly way to score.
Pele Quotes
मैं कभी-कभी रात में लेटे-लेटे सोचता हूँ कि मैं अभी भी इतना प्रसिद्ध क्यों हूँ और ईमानदारी से कहूँ तो मूझे नहीं पता।
I sometimes lie awake at night and wonder why I am still so popular and, to be honest, I don’t know.
Pele Quotes
अगर मैं एक दिन मर जाऊं, तो मैं खुशी से जाऊँगा क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है।
If I pass away one day, I am happy because I tried to do my best. My sport allowed me to do so much because it’s the biggest sport in the world.
Pele Quotes
मैं हमेशा सोचता हूँ की अगर मैं एक सॉकर प्लेयर नहीं होता तो एक अभिनेता बन जाता।
I always think that I would have become an actor if I hadn’t been a soccer player.
Pele Quotes
मुझसे लगातार व्यक्ति विशेष के बारे में पूछा जाता है। जीतने का एक ही तरीका है टीम के रूप में जीतो। फुटबॉल एक दो या तीन स्टार खिलाडियों के बारे में नहीं है।
I am constantly being asked about individuals. The only way to win is as a team. Football is not about one or two or three star players.
Pele Quotes
बाइस्किल किक करना आसान नहीं है। मैंने 1283 गोल दागे और केवल दो या तीन ही बाईस्किल किक्स थे।
The bicycle kick is not easy to do. I scored 1,283 goals, and only two or three were bicycle kicks.
Pele Quotes
मैं पूरी दुनिया में ब्राज़ील का प्रतिनिधित्त्व करता हूँ। मैं जहाँ भी जाता हूँ मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है, ताकि मैं ब्राजील के लोगों को निराश ना करूँ और मैंने यही किया है।
I represent Brazil all over the world. Wherever I go I have to do my best, to not disappoint the Brazilian people. And that I’ve done.
Pele Quotes
आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हें हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।
Wherever you go, there are three icons that everyone knows: Jesus Christ, Pele and Coca-Cola.
Pele Quotes
बहुत से लोग सोचते हैं कि जो बहुत सारे गोल करता है, “वह एक महान खिलाड़ी है ” , क्योंकि गोल बहुत ज़रूरी है , लेकिन एक महान खिलाड़ी वो है जो मैदान में हर एक चीज कर सके। वह साथी खिलाड़ियों की सहायता कर सके , उनका हौंसला बढ़ा सके , उनके अंदर आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दे सके। वो कोई ऐसा होता है , जो टीम के अच्छा ना करने पर , उसका लीडर बन सके।
A lot of people, when a guy scores a lot of goals, think, ‘He’s a great player’, because a goal is very important, but a great player is a player who can do everything on the field. He can do assists, encourage his colleagues, give them confidence to go forward. It is someone who, when a team does not do well, becomes one of the leaders.
Pele Quotes
आपको लोगों का सम्मान करना चाहिए और शेप में रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और मैं बहुत मेहनत से प्रशिक्षण लिया करता था। जब बाकि खिलाड़ी ट्रेनिंग के बाद बीच पर चले जाया करते थे, तब भी मैं वहां बॉल किक किया करता था।
You must respect people and work hard to be in shape. And I used to train very hard. When the others players went to the beach after training, I was there kicking the ball.
Pele Quotes
हमेशा से मेरी एक फिलोसोफी रही है जो मुझे मेरे पिता से मिली थी। वो कहा करते थे , सुनो। भगवान ने तुम्हे फुटबॉल खेलने का उपहार दिया है। ये भगवान की तरफ से तुम्हारा गिफ्ट है , अगर तुम अपनी सेहत का ध्यान रखो , अगर तुम हमेशा अच्छे शेप में रहो , तो भगवान के उपहार के साथ कोई तुम्हे रोक नहीं पायेगा, लेकिन तुम्हे तैयार रहना होगा।
I always had a philosophy which I got from my father. He used to say, ‘Listen. God gave to you the gift to play football. This is your gift from God. If you take care of your health, if you are in good shape all the time, with your gift from God no one will stop you, but you must be prepared.
Pele Quotes
Join the Discussion!