COVID-19 Corona Virus in hindi- आजकल पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस की चर्चा है। यह पहली बार नहीं है जब कोरोना परिवार के किसी वायरस ने इंसानों में संक्रमण फैलाया हो। अब ज्ञात तौर पर छह तरह के कोरोना वायरस सामने आए हैं। नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी/कोविड-19) कोरोना वायरस परिवार का सातवां वायरस है। इससे पहले एचसीओवी-229-ई और एचसीओवी-एनएल-63 ये दोनों मानव संक्रमण श्रेणी के अल्फा कोरोना वायरस, वहीं एचसीओवी-ओसी-43, एचसीओवी-एचकेयू-1, सार्स और मर्स आदि मानव संक्रमण श्रेणी के बीटा कोरोना वायरस पाए गए हैं।
माँ जगदम्बा के पूजन का दिन, चैत्र नवरात्रि- Chaitra Navaratri
आज पूरी दुनिया में एक डर का माहोल बना हुआ है, कारण है कोरोना वायरस। कोरोना वायरस (Coronavirus disease – COVID-19) की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई और आज के समय में यह दुनिया के लगभग 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। Coronavirus disease – COVID-19 के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 14,573 तक बताई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित किया है। भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 415 है. दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है. इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस- World Consumer Rights Day
क्या है कोरोना वायरस?
COVID-19 कोरोना विषाणु का संबंध विषाणुओं के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस विषाणु को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, लेकिन इस विषाणु का संक्रमण दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था। WHO के अनुसार COVID-19 कोरोना विषाणु के लक्षण पूरी तरह से एक निमोनिया की तरह ही होते है इसके लक्षणों को देखे तो बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या प्रमुख लक्षण हैं। COVID-19 कोरोना विषाणु की रोकथाम की अब तक कोई Vaccination नहीं बनी है। इस विषाणु से बचाव ही उपचार है।
माँ भगवती की सरल पूजा विधि- Navratri Puja Vidhi in Hindi
COVID-19 corona virus के कारण भारत के कई राज्य आज Lockdown हो गया है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लोगों की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। पूरी दुनिया की कोशिश है कि कोरोना वायरस को कम से कमफैलने से तो रोका लिया जाए, लेकिन इसी समय लॉकडाउन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान सामने आया है कि कोरोना विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही काफी नहीं है। इस समय यह भी जरूरी है कि जो लोग corona virus यक पीड़ित हैं उन्हें ढूंढा जाए और सरकार की निगरानी में रखा जाए। तभी इसको रोका जा सकता है।
माँ जगदम्बा का अति प्रिय, देवी कवच- Durga Kavach in Hindi
दुनिया में कोरोना वायरस के अबतक ढाई लाख के करीब मामले आ चुके हैं, जबकि 15 हजार के करीब मौत हो चुकी हैं। अगर भारत की बात करें तो यहां करीब 400 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हो चुकी हैं। देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
भारत देश के तत्कालिन प्रधानमंत्रि श्री मान नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक का Lockdown करवाया और भारत के समस्त देशवासीयों ने इस Lockdown को पूर्ण सहयोग दिया क्योंकि इस विषाणु से बचाव ही उपचार है।
श्री भगवती देवी का परम प्रिय पाठ दुर्गा सप्तशती- durga saptashati path in hindi
क्या है COVID-19 कोरोना विषाणु?
COVID-19 कोरोना विषाणु एक ऐसा विषाणु है जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। यह एक RNA वायरस है, जिसका मतलब ये है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को दुबारा उत्पन्न करने के लिए करता है। और जिस प्रारका का चीन के वुहान में से फैला विषाणु इससे पहले कभी नहीं देखा गया।
WHO के अनुसार, यह Virus sea food से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है। यह विषाणु खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैलती है, इसका अर्थ यह है कि यह विषाणु बहुत ही आसानी से लोगों में फैल सकता है। क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं।
भगवान काल भैरव का सिद्ध मन्त्र- Bhairav Mantra in Hindi
क्या हैं इसके लक्षण?
इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। COVID-19 कोरोना विषाणु से बचने का केवल एक ही उपाय यह है कि इसके प्रति सावधानी बरती जाए तो आईए जानते है क्या सावधानियां रखी जाए।
- खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
- एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर साथ रखें और लगातार अपना हाथ साफ करते रहें’ त्रिस्तरीय मास्क पहनें और यह सुनिश्चित करें कि नाक और मुंह हमेशा ढंका रहे।
- खांसते और छींकते वक्त बेहद सावधानी बरतें, सड़क चलते थूकें नहीं’ अपने साथ ताजा खाना रखें और बाहर कहीं भी खाने से बचें।
- यात्रा के दौरान बीमार महसूस करें तो चालक दल को सूचित करें व चिकित्सा सहायता मांगें’ इस दौरान चिकित्सक को अपनी यात्रा और पूर्व के इलाज के बारे में अवश्य बताएं।
- बीमार जानवरों को साथ लेकर कतई यात्रा न करें, इससे बीमारी फैल सकती है’ जानवरों के लिए बनाए गए फॉर्म या बूचड़खानों के पास जाने से बचें।
जाने अ्प्रेल फूल का रोचक इतिहास- April Fool Day History
- सबसे अहम बात, जरूरी न हो तो यात्रा करने से बचें। एक मीटर का फासला रखें जिसे जुकाम और खांसी के लक्षण हों उससे बात करते समय करीब एक से तीन मीटर का फासला रखें। छींक और खांसी से निकला कोरोना वायरस हवा में जिंदा रहते हुए दो फीट तक जा सकता है।
- यात्रा के दौरान लोगों के बीच दूरी काफी कम होती है, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है आंख, नाक व मुंह को न छुएं बार-बार आंख, नाक और मुंह न छुएं क्योंकि अगर कहीं से वायरस आपके हाथ पर पहुंच गया तो आप जिन चीजों को छुएंगे उनकी सतह पर चिपक जाएगा। अगर वह सतह नम होगी तो वहां यह ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता है। ऐसे में खतरा ज्यादा बढ़ सकता है।
- जरूरत से ज्यादा घर के बाहर न जाए और किसी काम से जाना ही पडे तो मास्क लगा कर जाए और घर पहुंचते ही साबुन से हाथ धोए और कपड़ों को तुरन्त ही साफ पानी से धोले।
- किसी भी रेलिंग, टेबल को हाथ न लगाए और यात्रा से जितना हो सके बचें।
महासिद्ध श्री हनुमान चालीसा- Hanuman Chalisa in Hindi
- भीड़ भरे स्थानों पर Coronavirus फैलने की आशंका अधिक रहती है। ऐसे स्थानों से दूर रहे। यदि जाना पड़ रहा है तो मुंह पर मास्क जरूर पहनें। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ऐसे स्थानों पर ले जाने से बचें।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ट्रेन या बस में भी Coronavirus की आशंका हो सकती है। बेहतर होगा अपने वाहन का इस्तेमाल करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाना ही है तो मास्क जरूर पहनें।
- Coronavirus श्वसन तंत्र पर अटैक करता है। इससे बचने का एक तरीका यह भी है कि बार बार अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं। खांसने या छींकने पर रूमाल का इस्तेमाल करें। जब भी ऐसा हो, कुछ भी खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साफ करें।
- सरकार ने 24/7 हेल्पलाइन नंबर + 91-11-2397 8046 जारी किया है। साथ ही ईमेल आईडी [email protected] के माध्यम से लोग इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी कोरोनवायरस वायरस के मामले में मदद ले सकते हैं।
देवी का परम प्रिय देवी-सूक्त- Devi Sukta
मास्क पहनते समय बरतें ये सावधानियां:- मास्क पर लगाने से पहले अपने हाथों को अल्कोहल बेस्ड हैंडसेनेटाइजर या साबुन से साफ करें। मुंह और नाक को मास्क से ढकें और सुनिश्चित करें कि कोई गैप न हो। नम होते ही मास्क बदल दें। सिंगल-यूज मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें। मास्क को पीछे से हटाएं यानी उसके सामने वाले हिस्से को छूने से बचें। उपयोग के बाद मास्क को डस्टबिन में ही डालें।