क्या बारिस के बाद आपकी Bike भी आसानी से Start नहीं होती और Bike Start करने के लिए कुछ ऐसी ही मशक्कत करनी पडती है, जैसी इस Video में की जा रही है?
यदि ऐसा है, तो अपनी Bike के Plug को किसी Polythene यानी प्लास्टिक की थैली से कसकर बांध दें। ऐसा करने पर चाहे जितनी बारिश हो जाए, आपकी Motorcycle एक Kick में Start होगी।
क्योंकि, जब मौसम में नमी होती है, तब आपकी Motorcycle के Plug पर बडी आसानी से कार्बन जम जाता है, जिससे वह ठीक तरह से Sparking नहीं कर पाता। परिणामस्वरूप अासानी से Start होने वाली आपकी Bike, चार लोगों के Kick करने पर भी Start होने से मना कर देती है।
जानकारी उपयोगी लगे, तो Share कीजिए।