दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही नवरात्रि मनाते रहे,
खुशीयां हो Overflow, मस्ती कभी न हो Low,
अपनों का सुरूर छाया रहे, दिल मे भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार, ऐसा आए आपके लिए डांडिया का त्यौहार।
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दु:खो का सामना,
यही है आपको नवरात्रि की सुभकामना।
आई है नवरात्रि, करेंगे नवदुर्गा का जाप,
करेंगे कामना समृद्धि की मिट जाएंगे सारे पाप,
अष्टभुजा है ध्वजा कर में, ध्वजवाहक मारूतिनंदन है,
हे शिवानी सुनो ये पुकार मेरी, हर भक्त करे अभिनन्दन है,
गणनायक पूत सपूत बड़े लगा सुंड, त्रिकुंड का चन्दन है
मैया काली कपाली भुजाली लिए, जगदम्बे तुम्हे शत वंदन है।
माँ का त्यौहार आया है, अगणित खुशियाँ लाया है,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी, वरदानी का आशीष छाया है।
हवा को खुशबू मुबारक, फि़जा को मौसम मुबारक,
दिल को प्यार मुबारक, अापको दिल से नवरात्रि मुबारक,
आशीर्वाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से,
प्यार मिले सब से, इस तरह हमारी तरफ से,
नवरात्रि मुबारक
माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार पर, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
लाल रंग की चुनरी, बसन्त की बहार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती में खुशियों का भंडार, मुबारक हो आप को दुर्गापुजा का त्यौहार।
चाँद की चान्दनी, बसन्त की बहार, फुलो की खुशबू, अपनो का प्यार
मुबारक हो अपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहो आप और आपका परिवार।
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो।
इन आँखों से सदा माँ को देखुं, इन कानों से सदा माँ को सुनु
ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुंए, ये पांव सदा माँ के दरबार को ही जाएं,
सदा माँ का बेटा बना रहूँ, माँ हर साल नवरात्रि पर मिलने आए।
रूठि है, तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे,
मईया है वो दिल की भोली, बातों मे उसे लगा लेंगे,
सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है,
वो देखो मन्दिर में मेरी माता मुस्कुराई है।
मा दुर्गा तो है दया की देवी, उनके हाथों में है सारा संसार,
दिल से करो उनकी वन्दना, तो हो जाये बेड़ा पार,
चांद की तारीफ सितारो से पूछो, माता के पंडाल की तारीफ भक्तो से पुछो,
आया है नवरात्रि का सुहाना पावन दिन, इसकी तारीफ माँ के चाहने वालो से पुछो,
जितने भी है लोग जहां में, उन्हीं के लाल है सारे,
उनके ही इसारों पे चलते, चांद और तारे,
पल भर के लिए ही सही मा को याद कीजिए,
होगी पूरी तम्मना जरा फरियाद कीजिए,
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है।
लेकिन माँ दुर्गा के आर्शीवाद में असर बहुत है।
बुराई से अच्छाई जीते, रावन की तरह दुखों का नाश हो,
नाकामी का हर सिलसिला टूटे, पूरी मन की हर आस हो,
जो चाहो वो मिले, जीवन की हर खुशी आपके पास हो,
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो,
हर किसी की जुंबा पर, आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
प्यार का तराना अपार हो, खुशीयों का नजराना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का अहसास, ऐसा नवरात्रि उत्सव इस बार हो
बाजरे की राेटी, आम का अचार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चन्दा की चान्दनी, अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
सावन की सुगंध, बारीश की बौझार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप को नवरात्रि का त्यौहार
भावना के जोत को जलाकर देखिए,
आती है मईया घर आप बुलाकर देखिए
दुआ में हो शामिल इस तरह,
फूलों मे होती है खुशबू जिस तरह,
माता आपकी जिन्दगी मे खुशियों दे इस तरह,
धरती पर होती है बारिश जिस तरह
क्या है पापी क्या है घमण्डी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते है,
मिलता है चैन तेरे दर पे मईया, झोली भरकर सभी जाते है
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
मेरी हसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तो को सलामत रखना,
वरना नवरात्रि मे डांडीया-रास कौन करेगा
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नूतन नई बहार मिले,
नवरात्रि के पावन अवसर पर, आपको माँ का आर्शीवाद मिले,
पल-पल सुनहरे फूल खिले, न हो कभी कांटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशीयों से भरे, नवरात्रि पर हमारी यही शुभ कामना,
भरपूर प्यार मिले तोहफे में आपको, खुशियाँ नसीब हो बेशुमार आपको,
ना रहे कोई गम जिन्दगी में आपकी, ऐसा हो नवरात्रि का आगाज़ आपको,
मौसम मस्त है, माहौल जबरदस्त है, नवरात्रि की तैयारियों में सभी व्यस्त हैं
सोचा था कॉल कर दूँ तुम्हें, पर इस रूट की सभी लाईनें व्यस्त हैं।
Join the Discussion!