
क्रोध का परिणाम- Motivational Success Stories in Hindi
Motivational Success Stories in Hindi- राहुल बहुत ही गुस्सेल किस्म का लड़का था, उसे बिना बात के ही गुस्सा आ जाया करता था। एक दिन राहुल के पिता ने उसे काफी समझया की गुस्सा करने से केवल हानि होती हैं, लेकिन राहुल को कुछ समझ नही आया तो उसके पिता ने एक उपाय सोचा और राहुल को उसके पिता ने उसे ढेर सारी कीलें दी और कहा कि तुम एक काम करो जब भी तुम्हे क्रोध आए तो तुम एक कील घर के सामने लगे पेड़ में चुभो देना।
राहुल ने अपने पिता की बात को मान लिया और उसे जब भी गुस्सा आता वह एक किल जाकर उस पेड़ पर चुभा देता। पहले दिन राहुल को गुस्सा आया तो उसने उस पेड़ में 30 कीले चुभो दि इसी तरह राहुल को जब भी गुस्सा आता तो वह जाकर पहले पेड़ में कीले चुभाता और उसके बाद ही कुछ करता।
कुछ दिनों में ही राहुल को अपना गुस्सा धीरे-धीरे अपने आप नियंत्रण करना आ गया। उसे समझ में आने लगा कि पेड़ पर कीलें चुभाने से अच्छा है वह अपने गुस्से पर ही नियंत्रण करे क्योंकि उसे अब किल चुभाना ही Boring लगने लगा था। एक दिन ऐसा भी आया जब उसने पेड़ में एक भी कील नहीं चुभोई और उसने यह बात अपने पिता को बताई।
पापा ने कहा, राहुल बेटा अब तुम वह सारी कीलों को पेड़ से वापस निकालो तुमको थोडी परेशानी होगी पर तुम ऐसा कर सकते हो।
राहुल ने बहुत ही कोशिशों के साथ उस पेड़ से सारी कीलें खींचकर बाहर निकाल दी और उन सारी कीलो को लेकर वापस वह अपने पिता के पास आया और कहा, पापाजी मैंने आपका दिया हुआ काम पूरा कर दिया।
राहुल के पापा राहुल को अपने साथ लेकर उसी पेड़ के पास गए और कहा चलो तुम्हे कुछ दिखाना है। पापा ने पेड़ की तरफ इशारा करते हुए राहुल से कहा, राहुल तुमने बहुत अच्छा काम किया लेकिन तुमने इस पेड़ को देखा है?
राहुल ने पेड़ के तने को ध्यान से देखा वह बहुत खराब लग रहा था, क्योंकि सैकडों कीलों के निशान बने हुए थे जो कि बहुत ही भद्दा दिख रहा था।
राहुल के पापा ने राहुल से कहा, बेटे तुम जब गुस्सा करते हो तो इसी निशान की तरह तुम्हारी छवि दूसरो के मन में बन जाती हैं और वह छवि दूसरो को बहुत भद्दी लगती हैं। तुम किसी पर गुस्सा करो और फिर हजारों बार माफी मांग भी लो तब भी तुम्हारी कडवी बाते तो उनके मन पर हमेशा निशान बनाए रखती हैं।
शिक्षा:- दोस्तो कभी भी ऐसा कोई कार्य न करो जिसके लिए तुम्हें पछताना पड़े। तुम अपने क्रोध को अपनी कमजोरी नहीं अपनी ताकत बनाओ।
Join the Discussion!