Maya Angelou एक प्रसिद्ध लेखक थी। उन्होंने बचपन में बहुत सी घरेलु हिंस्सा देखी थी
घरेलु हिंस्सा के कारण ही उन्हें अपने बड़े भाई के साथ मजबूरन अलग-अलग स्थानों पर घूमना पड़ा। उनका बचपन और किशोरावस्था बेहद कठिनाईयों भरा था इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
Angelou ने अपनी कमाई एक Dancer, Singer और Driver के रूप में शुरू की तथा उसी से वे अपनी जीविकाेपार्जन करने लगी। जल्द ही यूरोप की एक यात्रा पर उनके मन में कई भाषाओं को जानने और अंग्रेजी साहित्य को सीखने में गहरी रूची जागी। वह अफ्रीकी मूल के अमेरिकी लेखकों के साथ दोस्ती करने लगीं, जो उन्हें लेखन कार्य में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया करते थे।
Maya Angelou ने 41 वर्ष की उम्र में अपनी पहली आत्मकथा “I Know Why the Caged Bird Sings” को प्रकाशित किया। पुस्तक को बहुत ही पसन्द किया गया और इस पुस्तक की सफलता से उनमें आत्मविश्वास बढ़ गया तथा वे धीरे-धीरे एक प्रसिद्ध लेखक बन गई।
उन्होंने अभिनय भी किया, साथ ही साथ फिल्म निर्देशन में भी अपना हाथ अजमाया। इसके अलावा एक Documentary को Produce किया तथा उसे खुद ही ने लिखा भी था। इनके द्वारा कई Charitable खोले गए, जिससे लोगों को सहायता प्राप्त हो सके तथा धर्मार्थ कारणों के लिए अभियान चलाये गए।
इनकी मृत्यु से बड़ी-बड़ी हस्तीयां शोकग्रस्त हो गई तथा आज भी इन्हें बड़े ही आदर भाव से सम्मान जनक रूप में जाना जाता है।
प्रस्तुत है जिन्दगीभर संघर्ष कर दुनियांभर में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने व फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली इस महान महिला के द्वारा कहें गए कुछ अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह:-
******
साहस, सभी गुणों में सबसे महत्त्वपूर्ण है क्योंकि बिना साहस के आप किसी और गुण का निरंतरता के साथ अभ्यास नहीं कर सकते।
Courage: the most important of all the virtues because without courage, you can’t practice any other virtue consistently.
Maya Angelou
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है, तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं।
If you have only one smile in you give it to the people you love.
Maya Angelou
हमें कई बार पराजित होना पड सकता है, लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए।
We may encounter many defeats but we must not be defeated.
Maya Angelou
सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है। तथ्य, सत्य को छिपा सकते हैं।
There’s a world of difference between truth and facts. Facts can obscure the truth.
Maya Angelou
जिन्दगी, इसे जीने वाले को प्यार करती है।
Life loves the liver of it.
Maya Angelou
प्रभावी कार्यवाही हमेशा अन्यायपूर्ण होती है।
Effective action is always unjust.
Maya Angelou
मुझे पता है कि मैं भगवान द्वारा बनायीं गयी हूँ, मैं इस बात का एहसास करने के लिए बाध्य हूँ कि बाकी सभी लोग और बाकी सभी चीजें भी भगवान द्वारा बनायीं गयी हैं।
I know myself as a creation of God, I am also obligated to realize and remember that everyone else and everything else are also God’s creation.
Maya Angelou
सभी महान उपलब्धियां समय मांगती हैं।
All great achievements require time.
Maya Angelou
यदि आपके ह्रदय में किसी और की परवाह आ जाए, तो आप सफल हो चुके होंगे।
If you find it in your heart to care for somebody else, you will have succeeded.
Maya Angelou
यदि हम एक दूसरे के प्रति प्रेम और आत्म-सम्मान खो देते हैं, अंतत: इस तरह हम मृत हो जाते है।
If we lose love and self respect for each other, this is how we finally die.
Maya Angelou
मुझे यकीन है कि हर व्यक्ति प्रतिभा के साथ पैदा होता है।
I believe that every person is born with talent.
Maya Angelou
उपलब्धि खुद अपना पतन लाती है।
Achievement brings its own anticlimax.
Maya Angelou
ये समय है जब अभिभावक अपने बच्चों को ये सीखाएं की विविधता में सौंदर्य है, शक्ति है।
It is time for parents to teach young people early on that in diversity there is beauty and there is strength.
Maya Angelou
जब कोई आपको दिखाता है की वो कौन है तो पहली बार उसपर भरोसा कर लीजिये।
When someone shows you who they are, believe them the first time.
Maya Angelou
जिन्दगी को आंचल में लिया जाना और कहना, बच्चे मैं तुम्हारे साथ हूँ। चलो चलें, अच्छा लगता है।
Life loves to be taken by the lapel and told: ‘I’m with you kid. Let’s go.’
Maya Angelou
घर के लिए पीड़ा हम सबके अन्दर होती है, ऐसी सुरक्षित जगह जहाँ हम जैसे हैं वैसे जा सकते हैं और हमसे कोई सवाल भी नहीं किया जाता।
The ache for home lives in all of us, the safe place where we can go as we are and not be questioned. Maya Angelou
जिन्दगी को प्यार करने और इसके लिए लालची होने के बीच एक बहुत बारीक रेखा है।
There is a very fine line between loving life and being greedy for it.
Maya Angelou
कुछ भी काम नहीं करेगा जब तक आप नहीं करते।
Nothing will work unless you do.
Maya Angelou
पूर्वाग्रह एक बोझ है, जो अतीत को भ्रमित करता है, भविष्य को आशंकित करना है और वर्तमान को दुर्गम बनाता है।
Prejudice is a burden that confuses the past, threatens the future and renders the present inaccessible.
Maya Angelou
मैंने सीखा है कि लोग भूल जायेंगे की आपने क्या कहा, लोग भूल जायेंगे कि आपने क्या किया, लेकिन लोग ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।
I’ve learned that people will forget what you said, people will forget what you did, but people will never forget how you made them feel.
Maya Angelou
एक युवा निंदक से दयनीय और कुछ भी नहीं है क्योंकि वह पूर्ण अज्ञान से पूर्ण अविश्वाश तक चला गया है।
There is nothing so pitiful as a young cynic because he has gone from knowing nothing to believing nothing.
Maya Angelou
अपने भीतर एक अनकही कहानी रखने से बड़ी कोई पीड़ा नहीं है।
There is no greater agony than bearing an untold story inside you.
Maya Angelou
बदलाव की ज़रूरत ने मेरे मन के केंद्र तक एक सड़क बना दी।
The need for change bulldozed a road down the center of my mind.
Maya Angelou
बच्चों में सहने की प्रतिभा विकल्पों की अज्ञानता की वजह से आती है।
Children’s talent to endure stems from their ignorance of alternatives.
Maya Angelou
कितना ज़रूरी है कि हम अपने हीरोज और शीरोज को पहचाने और उनका उत्सव मनाएं।
How important it is for us to recognize and celebrate our heroes and she-roes!
Maya Angelou
कड़वाहट कैंसर की तरह है। ये कड़वाहट रखने वाले को खा जाती है लेकिन क्रोध आग की तरह है। ये सबकुछ जला कर साफ़ कर देता है।
Bitterness is like cancer. It eats upon the host. But anger is like fire. It burns it all clean.
Maya Angelou
प्यार एक वायरस की तरह है। यह किसी भी समय किसी को भी हो सकता है।
Love is like a virus. It can happen to anybody at any time.
Maya Angelou
अगर आप कोई चीज पसंद नहीं करते तो उसे बदल दीजिये। अगर आप उसे बदल नहीं सकते तो अपना नजरिया बदल दीजिये।
If you don’t like something, change it. If you can’t change it, change your attitude.
Maya Angelou
मैंने पाया है कि इसके अन्य लाभों के आलावा, दान करना दाता की आत्मा को मुक्त कर देता है।
I have found that among its other benefits, giving liberates the soul of the giver.
Maya Angelou
जहां तक मुझे पता है गोरी औरतें कभी अकेली नहीं रही, सिवाय किताबों में। श्वेत पुरूष उन्हें प्यार करते थे, अश्वेत उन्हें पाने की इच्छा रखते थे और अश्वेत महिलाएं उनके लिए काम करती थीं।
As far as I knew white women were never lonely, except in books. White men adored them, Black men desired them and Black women worked for them.
Maya Angelou
प्रेम किसी बाधा को नहीं जानता। ये अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए सभी बाधाएं लांघ जाता है क्योंकि ये आशा से भरा होता है।
Love recognizes no barriers. It jumps hurdles to arrive at its destination full of hope.
Maya Angelou
मेरी माँ ने मुझे हमेशा अज्ञानता के प्रति असहिष्णु लेकिन निरक्षरता के प्रति समझ रखने को कहा। क्योंकि कुछ लोग, जो स्कूल नहीं जा पाए, कॉलेज प्रोफेसरों से अधिक शिक्षित और बुद्धिमान थे।
My mother said I must always be intolerant of ignorance but understanding of illiteracy. That some people, unable to go to school, were more educated and more intelligent than college professors.
Maya Angelou
Join the Discussion!