मैं निश्चय जानता हूं कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएं, न वर्तमान, न भविष्य, न ऊंचाई, न गहराई और न कोई और सृष्टि, हमें परमेश्वर के प्रेम से, जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है, अलग कर सकेगी।
Bible Quotes
जिनका भला करना चाहिये, यदि तुझ में शक्ति है, तो उनका भला करने से न रूकना।
Bible Quotes
भला उस आदमी को क्या लाभ, यदि वह पूरी दुनिया पा जाये और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे?
Bible Quotes
अपने दिल को आफत में मत डालो। ईश्वर में भरोसा रखो, मुझमें भी भरोसा रखो।
Bible Quotes
मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ, और जीवन हूँ। मुझसे हुए बिना कोई पिता तक नहीं पहुँचता।
Bible Quotes
चिकित्सक की जरूरत स्वस्थ को नहीं बीमार को होती है। मैं पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नहीं, बल्कि पापीयों के पश्चाताप के लिए आया हूँ।
Bible Quotes
जो कोई तुझ से मांगे, उसे दे और जो तुझ से उधार लेना चाहे, उस से मुंह न मोड़।
Bible Quotes
प्रेम निष्कपट हो, बुराई से घृणा करो, भलाई में लगे रहो।
Bible Quotes
मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है।
Bible Quotes
दिया करो, तो तुम्हें भी दिया जाएगा: लोग पूरा नाप दबा दबाकर और हिला हिलाकर और उभरता हुआ तुम्हारी गोद में डालेंगे, क्योंकि जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।
Bible Quotes
इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ, मांगो और तुम्हे ये दिया जायेगा, खोजो और तुम्हे मिलेगा, खटखटाओ, और तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जायेंगे।
Bible Quotes
हे प्रियों, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया तो हम को भी आपस में प्रेम रखना चाहिए।
Bible Quotes
मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है। अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है।
Bible Quotes
मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए।
Bible Quotes
हमें यह आज्ञा मिली है कि जो कोई अपने परमेश्वर से प्रेम रखता है वह अपने भाई से भी प्रेम रखे।
Bible Quotes
चलो तुममे से एक जो पापी ना हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो।
Bible Quotes
जो छितरा देते हैं, तो भी उनकी बढ़ोतरी ही होती है, और ऐसे भी हैं जो यथार्थ से कम देते हैं, और इस से उनकी घटती ही होती है। उदार प्राणी हष्ट-पुष्ट हो जाता है, और जो औरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी।
Bible Quotes
मुझे अपने जीवन, अपनी दुनिया में आने दो। मुझ पर आश्रित रहो, ताकि तुम सच मे जीवित हो सको।
Bible Quotes
मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूंगा उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी।
Bible Quotes
यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ, अपनी सारी संपति बेच दो और गरीबों को दे दो, और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा।
Bible Quotes
धन्यवाद के बलिदान का चढ़ानेवाला मेरी महिमा करता है और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का किया हुआ उद्धार दिखाऊंगा।
Bible Quotes
यदि तुम उनसे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करते हैं, तुम्हे इसका क्या श्रेय मिलेगा? क्योंकि पापी भी उससे प्रेम करते हैं जो उनसे प्रेम करता है। और यदि तुम उनका भला करते हो जो तुम्हारा भला करते हैं, तो तुम्हे इसका क्या श्रेय मिलेगा? क्योंकि पापी भी यही करते हैं।
Bible Quotes
तेरे देश में दरिद्र तो सदा पाए जाएंगे, इसलिये मैं तुझे यह आज्ञा देता हूं कि तू अपने देश में अपने दीन-दरिद्र भाइयों को अपना हाथ ढीला करके अवश्य दान देना।
Bible Quotes
यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा। यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा।
Bible Quotes
ईश्वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो, उसकी सामर्थ से भरे हुए आकाशमण्डल में उसी की स्तुति करो, उसकी अत्यन्त बड़ाई के अनुसार उसकी स्तुति करो।
Bible Quotes
मैं तुम्हे सत्य बताता हूँ, संपन्न व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना कठिन है। मैं एक बार फिर यकीन दिलाता हूँ, संपन्न व्यक्ति के स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान ऊंट के लिए सुई के छेद से निकलना है।
Bible Quotes
अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना। इस प्रकार तेरे खेत भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डों से नया दाखमधु उमण्डता रहेगा।
Bible Quotes
क्या ही धन्य है वह समाज जो आनन्द के ललकार को पहिचानता है। हे यहोवा वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं।
Bible Quotes
जो भी तुमसे मांगता है उसे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो। और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो, वैसा उनके साथ करो।
Bible Quotes
जो कंगाल की दोहाई पर कान न दे, वह आप पुकारेगा और उसकी सुनी न जाएगी।
Bible Quotes
यदि तुम उससे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करता है, तुम्हे क्या इनाम मिलना चाहिए? क्या टैक्स कलेक्टर भी यही काम नहीं करते हैं?
Bible Quotes
हे सारी पृत्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो। आनन्द से यहोवा की आराधना करो। जयजयकार के साथ उसके सम्मुख आओ।
Bible Quotes
सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे और सेनाओं का यहोवा यह कहता है कि ऐसा करके मुझे परखो कि मैं आकाश के फरोखे तुम्हारे लिये खोलकर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूं कि नहीं।
Bible Quotes
क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा।
Bible Quotes
यहोवा का धन्यवाद करने से भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना।
Bible Quotes
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
Bible Quotes
जब तू दान करे तो जो तेरा दाहिना हाथ करता है, उसे तेरा बांया हाथ न जानने पाए, ताकि तेरा दान गुप्त रहे और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
Bible Quotes
मैं तुम से सच कहता हूं कि तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया।
Bible Quotes
हर घुटने मेरे सामने झुकेंगे और हर जुबान भगवान की महिमा करेगी।
Bible Quotes
विश्वास, आशा, प्रेम ये तीनों स्थाई हैं, लेकिन इन में सब से बड़ा प्रेम है।
Bible Quotes
लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ अपने दुश्मनों से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हे सताते हैं, ताकि तुम उस पिता की संतान बन सको जो स्वर्ग में है क्योंकि वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर उदय करता है, और न्यायी अन्यायी दोनों पर वर्षा करता है।
Bible Quotes
परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
Bible Quotes
ध्यार से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा होकर खटखटा रहा हूँ। यदि कोई मेरी आवाज़ सुनता है और दरवाजा खोलता है। मैं उसके अन्दर आऊंगा और उसके साथ में खाऊंगा, और वो मेरे साथ।
Bible Quotes
सब में श्रेष्ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढक देता है।
Bible Quotes
जिस प्रकार पिता ने मुझसे प्रेम किया है, उसी तरह मैंने तुमसे प्रेम किया है।
Bible Quotes
हम वचन और जीभ ही से नहीं लेकिन काम और सत्य के द्वारा भी प्रेम करें।
Bible Quotes
यह निश्चित है कि मैं भगवान हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे, और मानेगी की मैं भगवान हूँ।
Bible Quotes
हम आपस में प्रेम रखें क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है और जो कोई प्रेम करता है। वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है। जो प्रेम नहीं रखता, वह परमेश्वर को नहीं जानता है क्योंकि परमेश्वर प्रेम है।
Bible Quotes
यह समझो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ हाँ, काल के अंत तक।
Bible Quotes
सारी व्यवस्था इस एक ही बात में पूरी हो जाती है कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।
Bible Quotes
सभी हुक्मनामें: तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए। तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए, और ऐसी ही चीजें। इस एक आदेश में निहित हैं तुम्हे अपने पडोसी से स्वयं जैसे प्रेम करना चाहिए।
Bible Quotes
यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे।
Bible Quotes
मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है। तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
Bible Quotes
स्वर्ग में और पृथ्वी पर सारे अधिकार मुझे दिए गए हैं।
Bible Quotes
इस कारण जो कुछ तुम चाहते हो कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें। तुम भी उन के साथ वैसा ही करो क्योंकि व्यवस्था और भविष्यवक्ताओं की शिक्षा यही है।
Bible Quotes
जो कुछ करते हो प्रेम से करो।
Bible Quotes
यदि किसी को किसी पर दोष देने का कोई कारण हो तो एक दूसरे की सह लो और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो, जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो। इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्ध है बान्ध लो।
Bible Quotes
इस से बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपके मित्रों के लिये अपना प्राण दें।
Bible Quotes
हम इसलिये प्रेम करते हैं कि पहले उस ने हम से प्रेम किया।
Bible Quotes
मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं कि तुम एक दुसरे से प्रेम करो। जैसा मैंने तुम से किया है, वैसा ही तुम भी एक दुसरे से प्रेम करो।
Bible Quotes
यदि कोई भाई या बहिन नगें उघाड़े हों, और प्रतिदिन भोजन की घटी हो और तुम में से कोई उन से कहे, कुशल से जाओ, तुम गरम रहो और तृप्त रहो, लेकिन जो वस्तुएं देह के लिए आवश्यक हैं वह उन्हें न दे, तो क्या लाभ? वैसे ही विश्वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है।
Bible Quotes
Helpful information I learn something new from this blog.
Thanks for sharing this information with us.
God bless you.
i love jesus for ever &ever &ever
hallelujah amen amen
I love my good
U understand
But I’m not
Thank God
Given it day
Lord JESUS please muzhe shaitan se mukti dila dijiye aur sahi rah par chaliye
I love my Jesus please mere baif or baby ko mere pass bhej dejey
thanks lord yeshu is my life
I love jesus praise the Lord Jesus is great
mjhe pura viswas h apne prbhu pr amen thnkyu lord coming my life . amen
Karan deo kumar.hazaribag………..,………… Mai v Jesus ka bhakt houn…or ap v uske vachan me chle ..
yes amen
I love my Jesus. Amen.
Mai yesu se Pream aur viswas karta huon. Kiunki yesu dayasagar hai. Amen