
Interesting Facts of Dinosaurs
Interesting Facts of Dinosaurs- करोड़ो साल पहले इस धरती पर सबसे बड़ा जीव रहा करता था, जिसका नाम था डायनासोर, लेकिन आज के युग में केवल इनके अवशेष ही पाये जाते है। देखने में खूंखार, बड़े से बड़े जीव को भी अपने पंजों में दबाकर उड़ने की ताकत रखने वाले दैत्याकार भीमकाय डायनासोर की कल्पना आज भी एक डर को पैदा कर देती है। लेकिन कहाँ चले गए ये डायनासोर और कैसे हुआ इनका अंत, तो आईए जानते है डायनासोर के बारे मे रोचक तथ्य
- डायनासोर का अर्थ होता है दैत्याकार छिपकली। ये छिपकली और मगरमच्छ जाती के जीव थे।
- 6 करोड़ वर्ष पूर्व के बीच पृथ्वी पर डायनासोर का ही साम्राज्य था। उस काल में इनकी कई प्रजातियां पृथ्वी पर विद्यमान थी।
- भारत में भी डायनासोर के कई जीवाश्म मिले है। इनमें नर्मदा घाटी से प्राप्त डायनासोर के जीवाश्म प्रमुख हैं।
Interesting Facts of Dinosaurs
- डायनासोर छोटे कद 4 से 5 फीट के भी होते थे, तो कुछ की ऊंचाई विशालकाय 50 से 60 फीट भी होती थी। डायनासोर के जीवाश्म से सबसे अधिकतम ऊंचाई 100 फीट तक नापी गई है।
- डायनासोर का जीवन धरती पर लगभग 16 करोड़ वर्ष तक रहा था।
- डायनासोर का आकार बड़ा ही नही एक मानव के बराबर व उनसे छोटा भी होता था।
Interesting Facts of Dinosaurs
- डायनासोर माँसाहारी व शाकाहारी दोनो तरह के होते थे, जिसमे सबसे ख़तरनाक माँसाहारी डायनासोर होते थे और इनकी उंचाई लगभग 10 फिट तक होती थी।
- डायनासोर लगभग 20 मील प्रति घण्टे की रफतार से भागते थे।
- डायनासोर का एक कदम लगभग 15 फिट का होता था।
Interesting Facts of Dinosaurs
- डायनासोर दो पैरों पर चलते और उनकी अनेक प्रजाति हुआ करती थी।
- डायनासोर अण्डे देते थे जिसके लिये वह पक्षीयो की तरह घोसले बनाया करते थे।
- डायनासोर की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण यह भी है कि डायनासोर पर बनी किताबें बाकी किताबों की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा बिकती है।
Interesting Facts of Dinosaurs
- डायनासोर के मुंह में 50 दाँत होते थे जिससे वह किसी भी अन्य जीव की हड्डियां तोड़ सकते थे।
- डायनासोर के एक दाँत की लम्बाई 9 इंच होती थी और जबड़ा लगभग 3 से 4 फिट का होता था।
- डायनासोर की ताकत का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब डायनासोर को भूख लगती थी तो वह एक चट्टान को भी चबा सकता था।
Interesting Facts of Dinosaurs
- वैज्ञानिकों के अनुसार डायनासोर के अन्त का कारण पृथ्वी के बदलता वातावरण रहा हो और डायनासोर इस वातावरण को सहन नही कर पाए।
- डायनासोर की नस्ल में बहुत बड़े आकार के टाइटैनोसॉर्स डायनासोर भी थे, जो की पूर्ण शाकाहारी थे।
- ‘वेलोसिरैप्टर‘ डायनासोर छोटे कद के शातिर शिकारी माने जाते है।
Interesting Facts of Dinosaurs
- डायनासोर के बारे में सबसे सटीक जानकारी उनके मल के जीवाश्मों से जमा की गई है वैज्ञानिक डायनासोर के मल के इन अवशेषों को ‘कॉप्रोलाइट‘ कहते हैं।
- डायनासोर लकड़ी भी खा जाया करते थे, इससे उन्हें उर्जा मिलती थी।
- डायनासोर की चमड़ी घडि़याल के जैसी कठोर हुआ करत थी।
Interesting Facts of Dinosaurs
- नर डायनासोर अपनी मादा को रिझाने के लिए ज़मीन को खुरचता था।
- कुछ डायनासोर के पंख भी होते थे, और वे सूखे दलदली इलाकों में रहना पसन्द करते थे।
Interesting Facts of Dinosaurs
डायनासोर के विलुप्त होने कारण आज तक पता नहीं लग पाया है। अनेक वैज्ञानिको का अपना मत है। कुछ वैज्ञनिकों का मानना है कि किसी उलका पिण्ड के पृथ्वी से टकराने के कारण डायनासोर की पूरी प्रजाति ही नस्ट हो गई, तो कुछ अन्य वैज्ञानिक का मानना है कि डायनासोर पृथ्वी के बदलते वातावरण को सहन नही कर पाये। कुछ वैज्ञानिकों को कहना है कि डायनासोर एक दुसरे को ही मार कर खाने लग गए थे इस कारण डायनासोर का विनाश हो गया।
लेकिन चाहे कोई भी कारण रहा हो डायनासोर के विलुप्त होने का लेकिन यह मानना होगा की इस पूरी पृथ्वी पर ऐसे भी जीव थे जो बहुत विशाल थे और बहुत ही डरवाने थे।
Join the Discussion!