Interesting Facts about India – “भारत“, जिसका नाम लेने मात्र से एक खुशी और गर्व का अहसास होता है, चलिए… आज भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्यों की बात करते हैं, और हमें विश्वास है कि आपको ये बातें जानकर न केवल खुशी होगी, बल्कि गर्व भी महसूस होगा, क्योंकि इनमें से ज्यादातर बातें ज्यादातर लोगों को पता नहीं हैं।
******
- ऐसा माना जाता है कि लगभग 1 करोड़ साल पहले, India एक Island यानी अंडमान-निकोबार की तरह ही समुंद्र पर तैरता हुआ छोटा सा द्वीप था।
- भारत की सभ्यता सिंधु नदी के आस-पास विकसित हुई थी और यहां विकसित होने वाले लोगों को हिन्दु नाम से जाना जाता था, इसलिए भारत का सबसे पुराना नाम सिंधुस्तान पड़ा, जो समय के साथा धीरे-धीरे बदलकर हिन्दुस्तान हो गया और आगे बढ़कर राजा भरत के शासनकाल में इसे भारत के नाम से जाना जाने लगा।
Interesting Facts about India
- मान्यता ऐसी भी है कि जब वास्को-डि-गामा (Vasco-da-Gama) ने भारत की खोज की थी, तब इसे Identify करने के लिए उसने ही भारत का नाम INDIA रखा था, क्योंकि भारत सिंधु घाटी की सभ्यता में विकसित हुआ था जो कि सिंधु नदी को Represent करता था और सिंधु नदी को अंग्रेजी में INDUS REVERE के नाम से जाना जाता था।
- वैज्ञानिकों के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization), विश्व की सबसे पुरानी व सबसे अधिक विकसित सभ्यता थी, जो आज तक जीवित है और विकसित हो रही है।
Interesting Facts about India
- जब अंग्रेजों ने भारत में अपना आधिपत्य जमाना शुरू किया था, तब वे भारतीयों को INDIAN नाम से पुकारते थे, जिसका अर्थ Oxford Dictionary के पृष्ठ नं० 789 के अनुसार Old-Fashioned & Criminal Peoples अर्थात् “पिछडे और घिसे-पिटे आपराधिक विचारों वाले लोग” है।
- तक्षशिला (Takshila) को दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्धयालय (University) के रूप में जाना जाता है, जिसकी स्थापना 700 BC में हुई थी, जबकि वाराणसी, दुनिया का सबसे पुराना बसा हुआ शहर है।
Interesting Facts about India
- बोद्ध व जैन धर्म का विकास भारत में ही हुअा था, जो कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रचलित धर्मों में से हैं और ये दोनों ही धर्म भारतीय हिन्दु धर्म के ही अन्य रूप हैं।
- 17th Century में India दुनिया का सबसे अमीर देश था जो आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था (Economy) है।
Interesting Facts about India
- भारत, दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी देश है। इसलिए KFC व McDonalds को भारत में अपना Market बनाने के लिए अपने Menu में Change करते हुए शाकाहारी पिज्जा बनाना पड़ा।
- बहुत कम लोग जानते हैं कि चाय, भारत की National Drink है।
Interesting Facts about India
- Martial Arts व Yoga, दुनिया को भारत की देन है।
- USA व JAPAN के अलावा भारत ही इकलौता ऐसा देश है, जो Super-Computers बनाता है।
Interesting Facts about India
- India, दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश है, लेकिन फिर भी इतिहास गवाह है कि उसने कभी किसी देश पर Attack नहीं किया।
- बहुत मजे की बात है कि भारत के सबसे पहले Rocket को Launch करने के लिए एक साईकिल पर तथा सबसे पहले Satellite को Launch करने के लिए एक बैलगाड़ी पर ले जाया गया था, जबकि आज दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक Jaguar को भारत के Ratan Tata की कम्पनी बनाती है।
Interesting Facts about India
- Viswanathan Anand शतरंज के इतिहास के पहले ऐसे Chess Player हैं जिन्होंने World Championship में तीनों Formats (Knockout, Tournament and Match) में जीत हासिल की है और यहां भी सबसे मजे की बात ये है कि शतरंज (Chess) की खोज भी India में ही हुई है।
- हमारे Shirt में जो Buttons लगाए जाते हैं, उसका Invention भी भारत में ही हुआ है। Scale यानी Ruler को भी भारतीयों ने ही खोजा है। Shampoo की खोज भी भारतीयों ने ही की है।
Interesting Facts about India
- Plastic Surgery, Diamond Mining और चांद पर पानी भी भारतीयों ने ही खोजा है।
- पिछली कुछ सदियों को छोड़ दें, तो गणित व विज्ञान की सबसे ज्यादा उन्नत खोजें भारत में ही हुई थीं। Pi, शून्य, बीजगणित (Algebra), त्रिकोणमिति (Trigonometry) और कलन (Calculus) जैसी गणित की अलग-अलग शाखाओं का जन्म भारत में ही हुआ था। साथ ही भारतीय ज्योतिष के रूप में अंतरिक्ष विज्ञान का विकास भी भारत में ही शुरू हुआ था। किसी चर्चा के दौरान स्वयं Albert Einstein ने कहा था कि-
“We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made.“
यानी
“हम भारतीयों के बहुत बड़े कर्जदार है जिन्होंने हमें ये सिखाया है कि गिनती कैसे की जाती है, इसके बिना दुनियाभर में जितनी भी वैज्ञानिक खोजे (Scientific Discovery) हुई हैं, वे सम्भव ही न हो पातीं।“
लेकिन अफसोस की बात है कि लम्बे समय से किसी भारतीय मूल के वैज्ञानिक या गणितज्ञ ने भारत में रहते हुए कोई सार्थक खोज नहीं की।
हालांकि दुनिया भर में पिछले कुछ दशकों में जितनी भी सबसे महत्वपूर्ण खोजें हुई हैं, उसमें Directly या Indirectly भारतीयों का ही हाथ रहा है क्योंकि दुनिया मानती है कि दुनिया के Most Talented Mind, भारत में मिलते हैं।
Bhartiya samvidhan words me kaun se number ka samvidhan h