
Interesting Facts
Interesting Facts About GST– गुड्स एंड सर्विसेस Tax एक अप्रत्यक्ष कर यानी Indirect Tax है। GST के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान Tax लगाया जाता है। जहां GST लागू नहीं है, वहां वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग Tax लगाए जाते हैं। सरकार अगर इस बिल को लागू कर देती तो हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक Tax लगेगा यानी VAT, Excise और Service Tax जैसे करों की जगह सिर्फ एक ही Tax लगेगा GST।
तो आईए जानते है GST के बारे में कुछ रोचक त्थ्य। Interesting Facts About GST
- आज़ादी के बाद से यह चौथा मौका होगा, जब संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को कोई समारोह आयोजित होगा।
- आधी रात के भव्य समारोह के लिए सेंट्रल हॉल में नए गलीचे और नया साउंड सिस्टम लगाया गया है।
- GST का कार्यक्रम रात 11 बजे शुरू होगा, और ठीक मध्यरात्रि के समय घंटा बजाकर जीएसटी के लागू होने के घोषणा के साथ ही आधी रात के बाद तक चलेगा।
- GST कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है।
Interesting Facts About GST
- बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार किए जाने वाले रतन टाटा तथा ‘भारत कोकिला’ कही जाने वाली पार्श्वगायिका लता मंगेशकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल तथा दो पूर्व गवर्नर बिमल जालान व वाईवी रेड्डी भी शिरकत करेंगे।
- GST कार्यक्रम में पिछले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
Interesting Facts About GST
- GST 1 जुलाई 2017 से पूरे भारत में लागू किया जाएगा।
- GST बिल को लोकसभा से 6 मई 2015 मंजूरी मिली थी, लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पास करवाने के लिए केंद्र सरकार को अनेक संशोधन करने पड़े है।
- GST की नींव 16 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रखी थी।
Interesting Facts About GST
- 2007 में यूपीए की सरकार के दौरान वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 2010 से GST लागू करने का प्रस्ताव दिया था।
- GST का समर्थन BJP और Congress दोनो पार्टियां करती रही है। लेकिन कुछ बिंदुओं के कारण इसे कांग्रेस का समर्थन नही मिल पा रहा था।
- कांग्रेस केंद्र द्वारा सभी सेवाओं और वस्तुओं पर 1% ज्यादा कर लगाए जाने के फैसले के विरोध में थी जिसे सरकार ने बिल से हटा दिया है।
Interesting Facts About GST
- कांग्रेस चाहती थी कि सरकार GST पर 18% का Cap तय करे यानी GST के तहत Tax की दर हमेशा के लिए 18 % ही हो। आगे चलकर सरकार इसे अपनी मर्जी से बढ़ा न पाए।
- GST से पहले भारत के Tax System में सबसे बड़ा बदलाव 2005 में किया गया था जब सेल्स Tax को VAT से बदल दिया गया था।
- VAT की सहायता से अलग-अलग चरणों में लगने वाले Tax स को कम करने की कोशिश की गई थी, लेकिन VAT भी Tax पर Tax लाने वाली व्यवस्था का अंत नही कर पाया था।
Interesting Facts About GST
- GST लागू होने पर सामान या सर्विस पर केवल एक ही Tax लगेगा।
- GST के लागू होने पर सरकार राज्य सरकारों को नुकसान की स्थिति में पूरे 5 वर्षो तक मुआवजा देती रहेगी।
- GST की व्यवस्था दुनिया के 165 देशों में लागू है।
Interesting Facts About GST
- न्यूजीलैंड में 15%, ऑस्ट्रेलिया में 10%, फ्रांस में 19.6% जर्मनी 19% स्वीडन, डेनमार्क में 25% और यहां तक की पाकिस्तान में भी 18% की दर से GST लागू है।
- GST ऐसा Tax है, जो राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सामान या सेवा की Manufacturing, Sales और उपयोग पर लगाया जाएगा।
- GST के लागू होने के बाद चुंगी, Central Sales Tax, राज्य स्तर के Sales Tax या VAT, Entry Ttax, Stamp Duty, Telecom License fees, Turnover Tax, बिजली के इस्तेमाल या बिक्री पर लगने वाले Tax इत्यादि खत्म हो जाएंगे।
Interesting Facts About GST
- GST के लागू होने के बाद पूरे देश में सामान की कीमत एक ही रहेगी।
- 2014 में पास संविधान के 122वें संशोधन के मुताबिक GST सभी तरह की सेवाओं और वस्तुओं, उत्पादों पर लागू होगा। सिर्फ अल्कोहल यानी शराब इस Tax से बाहर होगी।
- GST में तीन अंग है। Central GST, State GST और Integrated GST। Central और Integrated GST केंद्र लागू करेगा जबकि राज्य GST राज्य सरकारें लागू करेंगी।
Interesting Facts About GST
GST लागू होने से सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा. पूरे देश में किसी भी सामान को खरीदने के लिए एक ही Tax चुकाना होगा। यानी पूरे देश में किसी भी सामान की कीमत एक ही रहेगी।
Join the Discussion!