Amazing Facts on Shoes – जूता एक Footwear का हिस्सा है, जो मनुष्य के पैरों को कांटो, कंकड़-पथर आदि से बचाता है। इसका Use हम हमारे शरीर के Decoration के रूप में भी करते हैं।
जूतों को लेकर अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग मान्यता भी है, जैसे हिन्दू धर्म में आप जूते पहनकर मन्दिर में नहीं जा सकते, आपको रोक दिया जाएगा लेकिन ईसाई धर्म में आप जूता पहनकर Church में जा सकते हैं।
आईये जूते से सम्बन्धित कुछ और रोचक तथ्य जानते हैं।
******
- Ohio में महिलाओ को Public Places में Patent Leather जूते पहने की अनुमति नहीं है।
- Winnatka, Illinois नामक देश में यदि आपने Theatre में जूते उतारे और उनमें से बदबू आ रही है तो इसे कानून के खिलाफ माना जाता है और आप पर मुकदमा दायर हो सकता है।
- North Dakota में यदि आप जूते पहने हुए लेट जाते हैं या सो जाते हैं तो इसे कानूनन अपराध माना जाता है।
- यदि Maine में आप किसी गली में चल रहे हो और आपके जूते की Lace खुली है तो इसे गैर कानूनी माना जाता है।
Interesting Facts
- China में नई दुल्हन के लाल जूते को छत से फेंक दिया जाता है, इसके पीछे मान्यता ये है कि ऐसा करने से नए जोड़े के जीवन में खुशहाली आती है।
- Bata जूतों का Museum Toronto, Canada में स्थित है, जो कि पुरे North America का केवल एक Shoe Museum है।
- The Guinness World Record में 155 ऐसे लोगो का नाम दर्ज है जिन्होंने High Heels पहनकार दौड़ में भाग लिया था।
Interesting Facts
- इस्लाम में जूते को शिष्टाचार माना गया है, इस धर्म में यदि आप जूते पहनते हैं तो पहले Right पैर का जूता पहने, उसके बाद Left पैर का जूता पहने और जब जूते उतारते हैं तो पहले Left पैर का जूता उतारें, उसके बाद Right पैर का जूता उतारें। आप या तो दोनो पैरो में जूते पहनकर चले या फिर दोनों पैरो के जूते उतार कर चले। आप एक पैर में जूता पहनकर नहीं चल सकते।
- Jewish Law(Shulchn Aruch) के अनुसार, जब आप जूते पहने तो पहले Right पैर के जूते को पहने लेकिन जब जूते के Lace को बांधे तो पहले Left पैर के जूते की Lace को बांधे। जब जूते को उतारे तो पहले Left पैर का जूता उतारे। इनकी संस्कृति में Right, Left से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसलिए जब तक Left जूता पहना हुआ है, तब तक Right नहीं निकाला जा सकता है।
- अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाले जूतों का Size है, 8.5 महिलाओं के लिए और 10.5 पुरूषों के लिए।
Interesting Facts
- दूसरे विश्व युद्ध के समय बहुत सी चीजो की कटोती होने के बावजूद भी High Heels जूते बहुत ही ज्यादा Style में थे।
- एक जूते के निर्माण में 100 से ज्यादा प्रकार के Operations होते हैं।
- Sneakers को वास्तव में Keds कहा जाता था, इनको 1916 में सबसे पहले अमेरिका में बनाया गया था।
Interesting Facts
- सबसे पहला जूता 4000 साल पहले चमड़े से बनाया गया था, जो गर्मी से पैरो की सुरक्षा करता था।
- Spanish की एक गुफा में 15000 साल पुरानी Paintings में भी जूते की Images को दर्शाया गया है।
- जूतों में Heels का उपयोग इसलिए किया जाने लगा, जिससे रेगिस्तानी इलाके में जलती रेत से ऐडी को बचाया जा सके।
Interesting Facts
- आप अपने पूराने जूते जब तक न फेंके तब तक की आपकों एक नई जोड़ी की आवश्यकता न हो।
- Europe में 16th और 17th Century में जूतों पर लगी Heels के रंग हमेशा लाल ही होते थे।
- 19वीं शताब्दी तक दोनों पैरो के जूते एक जैसे ही आते थे, 19वीं शताब्दी में Philadelphia में सबसे पहले Left और Right पैरो के जूते अलग-अलग बनाए गए।
Interesting Facts
- 18वीं शताब्दी तक Europe में पुरूष और महिलाओं के जूते एक जैसे ही आते थे, उन जूतों में कोई फर्क नहीं होता था।
- एक औसत व्यक्ति एक साल में 2000 Miles चलता है।
- पहली बार महिलाओं के लिए 1840 में जूते Design किये गये थे और वो महारानी विक्टोरिया के थे।
Interesting Facts
- Europe में Six-Inch High Heels का उपयोग 17वीं शताब्दी में केवल अमीर(Upper Classes People) लोग ही करते थे। इसका ये मतलब नहीं की High Heels मंहगी थी, इसका कारण था इसे पहनकर चलने में कहीं वे गिर न जाए इसके लिए वे दो Servants को अपने आस-पास लेकर चलते थे।
- वर्तमान में जो जूते का Fashion चल रहा है, यह 1633 में England द्वारा लाया गया था।
- 9वीं और 10वीं शताब्दी में Europe के राज-कुमार लकड़ी से बने जूते पहना करते थे।
Interesting Facts
- Shakespeare के Time से भी पहले Slippers(चप्पल) का Use होता था, और सही मायने में उस समय भी Slippers दोनों पैरो के अलग-अलग आते थे।
- 1845 में जूता उद्योग के लिए पहली Machine की खोज हुई, जो कि एक Rolling Machine थी, जिसे Lapstone और Hammer के स्थान पर उपयोग किया जाता था।
- 1858 में Lyman R.Blake एक Shoemaker ने एक Machine का आविष्कार किया जो जूते के ऊपरी Sole की सिलाई कर सकती थी। इसके Patents को Gprdpm McKay ने खरीद लिया तथा इसे ज्यादा बेहतर तरिके से काम करने लायक बनाया। बाद में इस Machine को McKay के नाम से जाना जाने लगा।
Interesting Facts
- 1875 में अलग-अलग प्रकार के जूते बनाने के लिए एक और Machine का अविष्कार किया गया, जिसे Goodyear Welt Sewing Machine नाम से जाना जाने लगा।
- रोमन के लोग दो प्रकार के जूते Use करते है, एक Solea और Sandal जो उनके पैर के कुछ हिस्से को ही Cover करता है, जिसे वे दफ्तर और घर में पहनते हैं। दूसरे प्रकार का जूता जो कि उनके पूरे पैर को Cover करतें हैंं, उसे वे जब कहीं बाहर जैसे विदेश यात्रा पर जाते है, तब उनका Use करते है।
- मैं रोया क्योंकि मेरे पास जूते नही थे, बाद में मैंने एक व्यक्ति से मुलाकात की जिसके पास पैर ही नहीं थे।
Interesting Facts
Bahut hee achha jankari jute ke bare me dhanyawad