Facts about Apple Company – Apple Company के Founder Steve Jobs ने स्वयं अपनी ही Company में आखिरी 15 सालों तक केवल 1 Dollar बतौर Salary पर काम किया था, और इसके बावजूद उनके पास कुल Capital 7 Billion Dollars से भी ज्यादा था। हालांकि Apple Company की नींव Steve Jobs ने ही रखी थी, लेकिए एक समय एसा भी आया कि Steve Jobs को स्वयं उन्हीं की कम्पनी से बाहर निकाल दिया गया।
दुनियां की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली इस Apple Company के बारे में कुछ और अनसुने रोचक तथ्य (Interesting Facts) जानने में आपको जरूर मजा आऐगा।
******
- Apple Company की स्थापना Fool’s Day (मूर्ख दिवस) यानी 1 अप्रैल 1976 के दिन हुई थी।
- Apple को Apple बनाने में सबसे बड़ा योगदान भारतीयों का है क्योंकि Apple का प्रत्येक तीसरा Employee Indian है।
- Apple के Headquarter के सभी Employee हर साल 8422431.25 रूपए कमाते है।
- Apple Company हर 1 मिनट में 20176635.00 रूपए कमाती है।
- बहुत ही Interesting Fact है कि Apple Computer के पास किसी भी तरह का धूम्रपान करने पर इसके System में परेशानी हो जाती है और इसकी Warranty खत्म हो जाती है।
- Apple iPhone के हर Advertisement में 9:41 का समय ही दिखाया जाता है, क्योंकि यह समय Apple iPhone के Launch होने का समय है और तब से Apple के सभी Gadgets में 9:41 का ही समय दिखाया जाता है।
Facts about Apple Company
- Apple iPad का Retina Display, Samsung Company द्वारा बनाया गया है।
- Apple Macbook की Battery आपको बंदूक की गोली से भी बचा सकती है क्योंकि यह Battery, BulletProof (बुलेटप्रूफ) होती है।
- 2014 की पहली तिमाही में Apple की कुल कमाई Google, Facebook और Amazon तीनों की कुल कमाई के योग से भी ज्यादा थी।
- Apple के सबसे पहले Logo में न्यूटन की तस्वीर थी और Apple के एक Product का नाम भी न्यूटन था।
- Apple के दम पर ही Steve Jobs 25 साल की उम्र में ही Multimillionaire (अरबपति) बन गए थे।
Facts about Apple Company
- यदि आप iTunes (App Store) का उपयोग करते हैं, तो आप इस बात के लिए सहमत है कि आप परमाणु हथियार बनाने के लिए एप्पल के उत्पादों का उपयोग नहीं करेंगे।
- Apple ही एक ऐसी Company जिसे अपने Product को बेचने के लिए किसी Advertisement की जरूरत नही पड़ती, क्योंकि इसके Product Market में आने से पहले ही बिक जाते है।
- Apple की शुरूआत Steve Jobs ने अपने घर के गैराज में केवल 1300 डॉलर में की थी।
- Apple Company का पहला Product Apple-1 Computer था। Apple-1 को सफल बनाने के लिए Technology और Design की Responsibility, Wozniak और Market की Responsibility Steve Jobs के पास थी।
- Apple-1 के Order को पूरा करने के लिए Steve Jobs और उनके Partner Wozniak ने अपने घर के सामान भी बेच दिए थे, जिसमें Steve Jobs की Volsvegn Van भी शामिल थी।
Facts about Apple Company
- Apple इस दुनिया की सबसे Valuable Company है, जिसकी Value 612 Billion है यानी लगभग 41 लाख करोड़ रूपए है।
- Apple ही एक ऐसी Company है जिसने Samsung के बाद सबसे ज्यादा Mobile बनाया है।
- Apple के तीसरे Logo को सन् 1998 में Steve Jobs ने बदल कर Apple को Byte के साथ Design किया, ताकि वो खाया हुआ लगे और Fruit से अलग दिखाई दे।
- Apple ने 2014 में हर रोज लगभग 3 Lakh 40 Thousand Mobile बेचे थे।
- Apple हर मिनट लगभग 25 से 30 Million Rupees कमाती है।
Facts about Apple Company
- Apple के iPhone को अगर दिन में एक बार Full Charge करते है, तो पूरे साल में केवल 50रू तक की बिजली ही खपत होती है।
- Apple के सभी iPhone में 0.034 Grams Gold और 0.34 Grams Silver का इस्तेमाल होता है।
- Google‘s Play Store की तरह ही Apple का भी अपना App Store है। हर साल बहुत से लोग Apple Store से कई तरह के Apps download करते है।
- Apple के Founder Steve Jobs को 1986 में स्वयं उन्हीं की Company Apple से निकाल दिया था, जो कि उनके जीवन की सबसे दु:खद घटना थी।
Facts about Apple Company
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ….. very nice … Thanks for sharing this!! 🙂 🙂