Motivational Stories in Hindi- एक Old Couple एक POS इलाके में रहने आए। वे रोजाना सुबह टहलने के लिए जाया करते और उसी समय एक लड़का एक कुदार लेकर उनके सामने से निकलता। यह देख कर Couple सोचते कि यह लड़का रोजाना कहां जाता है यह कोई चोर- डाकु तो नहीं है। यही सोचकर वे परेशान रहते।
कैसे करे महाशिवरात्रि का व्रत?- Shivratri Fast
Couple के मन में डर था कि कहीं अकेला पा कर यह हमें भी मार न दे। एक दिन Couple ने सोचा कि क्यों न पता लगाया जाए कि यह लड़का कहा से आता है और इस कुदार से क्या करता है।
एक सुबह वह Couple उस लड़के के पिछे जाने लगे कुछ दूर जाने के बाद लड़का एक सुनसान विरान जगह पर गया और एक पेड़ के पास जमीन खोदने लगा। यह देख कर Couple को आर्श्चय हुआ वे उस लड़के के सामने जा पहुचे और Couple को देख कर लड़का सहम गया लेकिन अपने को सम्भालते हुऐ बोला नमस्ते चाचा जी, मैं रोज आपकों सुबह टहलने जाते हुए देखता हूं। कैसे है आप?
शिवरात्रि क्या है?- What is Shivratri
Couple ने कहा हम ठीक है लेकिन तुम यह क्या कर रहे हो, इस विरान जगह पर खुदाई क्यों कर रहे हो?
लड़के ने जवाब दिया कि चाचा जी वैसे तो में बहुत ही पढ़ा-लिखा हूं लेकिन नौकरी न मिलने के कारण मेंने एक Farm House पर काम करने कि नौकरी मांगी और मुझे वह नौकरी मिल गई, लेकिन मुझे किसी Farm House पर काम करने का अनुभव नहीं है तो में रोजना यहां आकर Farm House पर काम करने का अभ्यास करता हूं जिससे मुझे Farm House पर काम करने का अनुभव हो सके और मेरी नौकरी बनी रहे।
महाशिवरात्रि की कथा- Maha Shivaratri Story in Hindi
Couple को उसकी बात सुन कर अच्छा लगा। जब Couple ने उस लड़के से पूछा कि किसके Farm House पर काम करने की नौकरी मिली है। उस लड़के ने कहा, सेठ धनराज जी के।
Couple ने कहा कि तुमने सेठ धनराज जी को देखा है। लड़के का जवाब था नहीं।
अगले दिन वह लड़का खेतों पर काम करने के लिए सही समय पर पहुच गया और देखा वहां वहीं Couple खड़े उस लड़के को देख मुस्कूरा रहे है और लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, तुम्हारे अन्दर बहुत ही अच्छी लगन है और अब तुम Farm House में नहीं मेरी Company में Manager का काम करोगे और हां में ही हूं सेठ धनराज।
शिव चालिसा- Shiv Chalisa in Hindi
नोट:- इस कहानी से हमें यह ज्ञान मिलता है कि पहली बात कि कोई काम छोट-बड़ा नहीं होता और दुसरा कि अगर किसी काम के बारे में नहीं जानते तो उसे सीखना जरूरी होता है। तो हमेशा जिस कार्य को करने जा रहें है उस काम के बारे में जितना हो सके जानो जानने से आप और ज्यादा अच्छा कर पाओगे।
Importance Of Republic Day – गणतंत्र दिवस का महत्व