कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए भारत के प्रधान मंत्री के अदेशानुसार भारत को पूरे 15 अप्रेल 2020 तक के लिए पूरी तरह से लोक डाउन कर दिया गया है। पूरे भारत में धारा 144 को लगा दिया गया है और केवल जरूरी समान को छोड कर देश के सभी तरह के प्रतिष्ठानों को बन्द रखने के आदेश हो चुके है। आज से पहले किसी भी आपदा कि स्थिती में भारतीय रेल को बन्द नहीं किया गया लेकिन कोरोना वायरस के कारण पहली बार भारतीय रेल सेवा को बन्द किया गया है।
नवजात शिशुओं की मृत्यु का कारण, निमोनिया- Pneumonia in Hindi
इसका प्रमुख कारण है कोरोना का विस्तार रोका जा सके। क्योंकि पूरे भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 500 के पार पहुंच हो चुकी है। इसलिए भारतीय रेलवे को 31 मार्च तक बंद किया गया है जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में भय का माहौल बना हुआ है। तो क्या कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता, तो क्या पृथ्वी से मानव जाती का अंत होने वाला है। नहीं कतई नहीं कोरोना जैसी महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु केवल सावधानी बरतने की जरूरत है।
आईए पहले समझते है कि कोरोना वायरस क्या है?
COVID-19 कोरोना विषाणु का संबंध विषाणुओं के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस विषाणु को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, लेकिन इस विषाणु का संक्रमण दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था। WHO के अनुसार COVID-19 कोरोना विषाणु के लक्षण पूरी तरह से एक निमोनिया की तरह ही होते है इसके लक्षणों को देखे तो तेज बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या प्रमुख लक्षण हैं। COVID-19 कोरोना विषाणु की रोकथाम की अब तक कोई Vaccination नहीं बनी है। COVID-19 कोरोना विषाणु से बचाव ही उपचार है।
सफलता की एक रोचक कहानी- Success Story in Hindi
कोरोना वायरस (Coronavirus Disease – COVID-19) की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई और आज के समय में यह दुनिया के लगभग 190 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। Coronavirus Disease – COVID-19 के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या हजारों में बताई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना विषाणु को महामारी घोषित किया है। भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 500 के उपर बताई जा रही है। दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं। इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है। इसके लक्षणों को पहचान कर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है।
कोरोना वायरस- COVID-19 Corona Virus in hindi
COVID-19 कोरोना विषाणु को रोकने के लिए पूरे भारत में धारा 144 लगा दी गई है, केवल प्रात: 6 से 12 बजें तक रोजमर्रा की जरूरत की दुकानों को खोला जाता है जिससे भोजन की समस्या उत्पन न हो। साथ ही इस वायरस को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूर जोर कोशिश कर रहा है, और पूरे भारत वासी भी इस विषाणु को रोकने के लिए एक-दुसरे के संपर्क में आने से बच रहे है और अपने घरों में ही रह रहे है। यह जरूरी भी है, जानते है क्यों?
COVID-19 कोरोना विषाणु संक्रमित रोगी के संपर्क में आने से होता है। कोरोना के संक्रमण को फैलने के लिए केवल कुछ कारण चाहिए।
- संक्रमित व्यक्ति का किसी भी चीज को छु लेना जैसे – किसी रेलिंग को, किसी खिड़की को, संक्रमित व्यक्ति जिस वस्तु को छुएगा कोरोना विषाणु उस जगह को संक्रमित कर देगा और उसके बाद कोइ भी स्वस्थ्य व्यक्ति उस वस्तु को छुएगा वह भी संक्रमित हो जाएगा और यह सिलसीला यु हीं चलता रहगा।
- COVID-19 कोरोना विषाणु पूरी तरह से एक चेन की तरह काम करता है और प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित करता रहता है।
जानलेवा रोग पीलिया के प्रमुख और महत्वपूर्ण लक्षण- Jaundice Symptoms in Hindi
- आप संक्रमित व्यक्ति के पास कितनी देर रहे? आप उसके कितने पास गए? क्या उस व्यक्ति के छींकने या खांसने की वजह से आप पर छींटे पड़े?
- संक्रमित व्यक्ति के छुने के बाद आपने अपने चेहरे को छुआ?
- आपके उम्र और स्वास्थ्य की वजह से भी कोरोना के संक्रमण का असर पड़ता है।
- संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से उस प्रक्रिया में उसके मुंह या नाक से कुछ बूंदें गिरती हैं, इनसे कोरोना का संक्रमण हो सकता है। एक प्रोफेसर ने कहा कि कोरोना का वायरस इन बूंदों की मदद से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है।
डेंगू बुखार के प्रमुख लक्षन- Symptoms of Dengue
- जापान के हांग-कांग के एक बौद्ध मंदिर में COVID-19 कोरोना विषाणु से कुछ इस तरह से संक्रमित हुए इस मन्दिर से लिए गए सैंपल के अनुसार बाथरूम के नल और किताब पर ढंके कपड़े में भी कोरोना वायरस के सबूत मिले हैं। कोरोना का वायरस कहीं भी पहुंच सकता है, जब तक इसकी राह में कोई बाधा नहीं आये। जब हम छींकते हैं या खांसते हैं तो हमारे मुंह से कुछ बूंदें गिरती हैं। अगर इनकी राह में कुछ नहीं आये तो ये सीधे जमीन पर पहुंच सकती हैं।
- कोरोना का वायरस आपके शरीर में तभी पहुंच सकता है जब यह आपके आंख, नाक या मुंह में पहुंचे। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के संक्रमण की प्रमुख वजह खांसना या छींकना ही है। किसी व्यक्ति के बहुत करीब जाकर बात करने या साथ खाना खाने से भी कोरोना का वायरस फ़ैल सकता है।
मलेरिया बुखार के प्रमुख लक्षण- Symptoms of Malaria in Hindi
कैसे बचाव किया जाए कोरोना विषाणु से?
- अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोए या किसी सैनिटाइजर का प्रयोग करे।
- खांसते और छींकते समय किसी रूमान या टिशू पेपर का प्रयोग करे और उसके बाद उस टिशू पेपर को जला दे।
- प्रयोग किए टिशू पेपर को जलाने के बाद फिर से साबुन से हाथ धो ले।
- किसी भी बिमार व्यक्ति या कोरोना से संक्रमित व्यक्ति किे संपर्क में आने से बचे।
मलेरिया संक्रमण होने के प्रमुख कारण- Causes of Malaria
- बिना हाथ धोए किसी वस्तु या अपने किसी शरीर के अंग को न छूए।
- भोजन पूरी तरह से पका हुआ ही खाए। जीवित जंगली या पालतु जानवरों से दुरी बनाए रखे।
- घर पर रहें ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं।
- सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें।
- घर में मेहमानों को न बुलाएं कोशिश करें कि घर का सामान किसी और से मंगाएं।
- अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें। अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें।
नवजात शिशुओं की मृत्यु का कारण, निमोनिया- Pneumonia in Hindi
- 14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके। यही कारण है कि 20 से 15 अप्रेल तक पूरे भारत को लोक डाउन किया गया है। जिससे लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे और यह महामारी रूक जाए।
COVID-19 कोरोना विषाणु क्या हैं इसके लक्षण?
इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। COVID-19 कोरोना विषाणु से बचने का केवल एक ही उपाय यह है कि इसके प्रति सावधानी बरती जाए तो आईए जानते है क्या सावधानियां रखी जाए।
नोट बंदी के 53 बेहद रोचक महत्व्पूर्ण रोचक तथ्या- Demonetisation In Hindi
- खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
- एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर साथ रखें और लगातार अपना हाथ साफ करते रहें’ त्रिस्तरीय मास्क पहनें और यह सुनिश्चित करें कि नाक और मुंह हमेशा ढंका रहे।
- खांसते और छींकते वक्त बेहद सावधानी बरतें, सड़क चलते थूकें नहीं’ अपने साथ ताजा खाना रखें और बाहर कहीं भी खाने से बचें।
- यात्रा के दौरान बीमार महसूस करें तो चालक दल को सूचित करें व चिकित्सा सहायता मांगें’ इस दौरान चिकित्सक को अपनी यात्रा और पूर्व के इलाज के बारे में अवश्य बताएं।
- बीमार जानवरों को साथ लेकर कतई यात्रा न करें, इससे बीमारी फैल सकती है’ जानवरों के लिए बनाए गए फॉर्म या बूचड़खानों के पास जाने से बचें।
Google के बारे में महत्वपूर्ण रोचक तथ्य- Interesting Facts About Google Company
नोट:- मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सभी अपने घरों में रहे और भारत को COVID-19 कोरोना विषाणु से बचाने में सहयोंग करे। ठिक उसी तरह से जैसे- हमारे देश के सैनिक दिन-रात एक करके हमारे देश कि रक्षा कर रहे है। हम भी देश के सिपाही बन कर अपने घर में रहें और देश को बचाने में सहयोग करे। क्याेेंकि यह संक्रमन का रोग है, छुने से भी फैलता हैैै।
अगर आपका रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है या आपके घर में बुजूर्ग व बच्चे हैं, या फिर आप अपने शरीर का पूरी तरह से ध्यान नहीं रखते है तो आपको यह पोस्त जरूर पढ़नी चाहिए। जिससे कि आप और आपके आस-पास के लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रह सके।
मक्का-मदीना शरीफ के 61 रोचक और जानने योग्य तथ्य- Makka Madina History Facts Hindi