Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form- भारत सरकार के 19 वें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जिसका लक्ष्य है 2022 तक भारत के सभी शहरी परिवारों के पास उनका स्वंय का घर हो।
अब शहरों में रहने वाले गरीब लोग, जिनके पास घर नहीं है और वे किसी अन्य के घरों में किराए पर रहते है। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक उपहार है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पहला है, प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है और दूसरा है कि किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर Form भरकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस लिंक पर जब Click करते है तो यह सीधा प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर ले जाएगा और वहां कुछ इस तरह का एक पेज खुलेगा। इस पेज पर “Citizen Assessment” पर जाकर Click करने पर इसमें कुछ Option दिखेंगे। इन Option में किसी एक पर Click कीजिए। मान लीजिए आप अभी किसी गन्दी बस्ती में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर Click करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर Click करें।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
“Benefit Under Other 3 Components” पर जब Click करेंगे तब आप अगली स्क्रीन पर जाऐंगे जिसमें आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर Click करना है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
आधार क्रमांक सही होने पर आपके सामने एक Form खुलेगा जिसमें आपको पूर्ण रूप से सही जानकारी भरनी होगी और उसे Submit करना होगा। सही जानकारी के अभाव में यह कार्य नही हो पाएगा इसके लिए सही प्रकार से अपना आधार नंबर भरे और Form में जो जानकारियां मांगी गई है उसे भर कर “Submit / सुरक्षित” बटन पर Click करे। यदि आपके पास आधार नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
“Submit / सुरक्षित” बटन पर Click करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर आपका एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं। इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकें।
कैसे पता करे आपके आवेदन की स्थिति ?
Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application Forms on pmaymis.gov.in
अपने आवेदन की स्थिति पता करने के लिए इस लिंक पर Click करें। इस पर Click करने पर आपको वही मेनू नजर आएगा जिसमें से आपको सबसे अंतिम Option पर किल्क करना है। ‘’Track Your Assessmesnt Status‘’ इसमें आपको एक ऐसा पेज दिखेगा जिसमें आप अपनी सुविधानूसार अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
जब आप ‘’Track Your Assessmesnt Status‘’ पर Click करेंगे तब आपको एक ऐसा पेज दिखेगा जिसमें आपने आधार क्रमांक या जो भी भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित पहचान के लिए दस्तावेज दिया है उसे सही प्रकार से भरना है और आपके आवेदन की स्थिती की पूरी जानकारी आपके सामने होगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form
Common Service Center
जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (Public Welfare center) पर जाना होगा और केवल जरूरी दस्तावेज के साथ 25 रूपए देकर यह आवेदन किया जा सकता है। अगर उम्मीदवार के पास पहले से आधार कार्ड नहीं है तो जन सुविधा केंद्र आधार प्राप्त करने में भी उम्मीदवार की मदद करेगा। आधार प्राप्त करने के बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन हो सकेगा।
आवेदन का प्रमाण क्या होगा ?
जब Common Service Center पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए Form भरेंगे तब आवेदक को एक रसीद दी जाएगी, जिसमें आवेदक की फोटो लगी होगी। इस रसीद के जरिए आवेदन का Status पता लगाया जा सकेगा। आवेदकों को योजना की पूरी जानकारी और आवेदन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी किया गया है, लेकिन आवास मंत्रालय ने इसके अलावा एक और व्यवस्था की है, जिसके जरिए आधार कार्ड न होने पर पूरे Verification के बाद लाभार्थी आवेदन कर सकेंगे।