Amitabh Bachchan First Movie – अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के एक हिंदू परिवार में हुआ था, जिनके पिता डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन काफी प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन कराची के सिख परिवार से थीं और जवाहरलाल नेहरू की पुत्री इंदिरा गांधी से इनके घरेलु सम्बंध थे।
बचपन में अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था लेकिन बाद में इसे फिर से अमिताभ कर दिया गया जिसका अर्थ “ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा” होता है। हालांकि अमिताभ का अंतिम नाम श्रीवास्तव था फिर भी इनके पिता ने इस उपनाम को अपनी कृतियों को प्रकाशित करने वाले बच्चन नाम से उद्धृत किया। यह उनका अंतिम नाम ही है जो अब उनके परिवार के समस्त सदस्यों का उपनाम बन गया है।
अमिताभ ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी‘ नाम की फिल्म से की थी और कहा जाता है कि ये फिल्म उन्हें अपने दोस्त राजीव गाँधी की बदौलत मिली, जिन्होंने अमिताभ को इंदिरा गाँधी का सिफारशी ख़त दिलवाया था।
अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन, इन्दिरा गांधी की अच्छी सहेली थीं जिसकी वजह से उनका इन्दिरा गांधी के आवास स्थान पर बेहिचक आना-जाना होता रहता था, जहां तेजी बच्चन अक्सर अपने बड़े बेटे अमिताभ बच्चन को अपने साथ ले जाया करती थीं। फलस्वरूप हमउम्र होने की वजह से अमिताभ बच्चन व राजीव गांधी में गहरी मित्रता थी।
जबकि अमिताभ बच्चन को अपनी पहली फिल्म मिलने से पहले उन्होंने अपनी बेरोजगारी के चलते ऑल इंडिया रेडियो में समाचार उद्घोषक, नामक पद हेतु नौकरी के लिए आवेदन किया, जिसके लिए उन्हें अपनी भारी आवाज़ और सांवले रंग की वजह से इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
हालांकि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी लेकिन फिर भी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को नवांगतुक अभिनेता के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जरूर मिला था।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने Acting Career की शुरूआत की थी, लेकिन 1969 में सात हिन्दुस्तानी फिल्म से पहले वे मृणाल सेन की Bhuvan Shome फिल्म में एक Voice Narrator के रूप में काम कर चुके थे।
अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर
- सात हिन्दुस्तानी, अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी।
- सात हिन्दुस्तानी फ़िल्म के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ New Comer (नवागंतुक) का पुरूस्कार मिला था जो कि उन्हें मिलने वाला पहला Award था।
- अमिताभ बच्चन की पहली तन्ख्वाह मात्र 500 रूपए थी।
- अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली गाडी के रूप में एक Second Hand Car खरीदी थी।
- आनंद (1971) नामक फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उस समय के लोकप्रिय कलाकार राजेश खन्ना के साथ काम किया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार (Supporting Actor) का पहला फिल्मफेयर Award मिला।
- रेशमा और शेरा में गूँगे अमिताभ का विवाह वहीदा रहमान से कराया गया था और यह अमिताभ का पहला फिल्मी विवाह था।
- फ़िल्म जंजीर (1973) अमिताभ बच्चन को एक जबरदस्त फिल्म अभिनेता के रूप में स्थापित करने वाली पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ पुरूष कलाकार फिल्मफेयर पुरस्कार (Male Actor Filmfare Award) के लिए मनोनीत किया गया था।
- 1974 की सबसे बड़ी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में अमिताभ बच्चन ने पहली बार एक मेहमान कलाकार (Guest Appearance) की भूमिका निभाई थी।
- 1975 में यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दीवार में मुख्य कलाकार के रूप में पहली बार यश चोपडा़ के साथ काम किया, जिसके लिए अमिताभ बच्चन को इंडियाटाइम्स की मूवियों में बॉलीवुड की हर हाल में देखने योग्य शीर्ष 25 फिल्मों में स्थान मिला।
- 1977 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म अमर अकबर ऐन्थाेनी के लिए पहला Best Actor Filmfare Award पाया था।
- 15 अगस्त, 1975 को रिलीज शोले भारत में किसी भी समय की सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाली फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
- 1999 में BBC India ने शोले को शताब्दी की फिल्म (Film of the Century) का नाम दिया और दीवार की तरह इसे इंडियाटाइम्ज़ मूवियों में बालीवुड की शीर्ष 25 फिल्मों में शामिल किया।
- 1999 में ही 50 वें वार्षिक फिल्म फेयर पुरस्कार के निर्णायकों ने शोले को एक विशेष पुरस्कार दिया जिसका नाम 50 सालों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म फिल्मफेयर पुरूस्कार (Best Film of the Last 50 Years Filmfare Award) था।
- 1978 अमिताभ बच्चन के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण वर्ष था जिसके दौरान भारत में उस समय की सबसे अधिक आय अर्जित करने वाली चारों फिल्मों में इन्होंने स्टार कलाकार की भूमिका निभाई थी।
- 1979 में अमिताभ ने मि० नटवरलाल फिल्म के लिए पहली बार अपनी आवाज में गीत गाया ।
- मि० नटवरलाल फिल्म के लिए ही पहली बार अमिताभ बच्चन को पुरुष पार्श्वगायक (Best Male Playback Singer) का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार मिला।
- 1982 के दौरान कूली की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को दर्दनाक चोट लगी, जिससे उबरने में उन्हें महीनों लगे। कहा जाता है कि इस चोट से अमिताभ बच्चन कुछ समय के लिए Medically Dead हो गए थे।
- 1985 में अमिताभ बच्चन राजीव गांधी के सहयोग से राजनीति में गए लेकिन तीन साल की छोटी सी लेकिन असफल राजनीतिक अवधि के बाद फिर से फिल्मों में वापस लौटे।
- अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘खुदा गवाह‘ अफगानिस्तान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जिसकी काफी Shooting अफगानिस्तान में ही हुई थी।
- वर्ष 2000 में अमिताभ बच्चन ने पहली बार टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में काम किया।
- रितुपर्णा घोष की फिल्म द लास्ट ईयर (The Last Lear) का वर्ष 2007 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (2007 Toronto International Film Festival) में 9 सितंबर, 2007 को प्रीमियर लांच किया गया, जो कि अमिताभ बच्चन की पहली अंग्रेजी भाषी फिल्म थी।
- अमिताभ बच्चन अपनी जबरदस्त आवाज़ के लिए जाने जाते हैं और उनकी सफलता में उनकी आवाज का भी जबरदस्त योगदान रहा है लेकिन फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया रेडियो में समाचार उद्घोषक, नामक पद हेतु नौकरी के लिए आवेदन किया, जिसके लिए इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
- अमिताभ बच्चन को सन 2001 में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
अमिताभ बच्चन – कुछ रोचक तथ्य
- अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली Hit Film Zanjeer से पहले लगातार 12 Flop फिल्में दी थीं।
- अमिताभ बच्चन की लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में उनके किरदार का नाम विजय था और इस नाम वाली ज्यादातर फिल्में हिट रही थीं जबकि विजय के बाद अमित नाम को सर्वाधिक फिल्मों में Use किया गया।
- किसी भी अन्य कलाकर की तुलना में अमिताभ बच्चन ने सर्वाधिक फिल्मों में Double Roles किए हैं जबकि केवल एक फिल्म Mahaan में उनके Triple Role थे।
- किसी भी अन्य कलाकार की तुलना में अमिताभ बच्चना का विभिन्न प्रकार के फिल्म पुरूस्कारों में सर्वाधिक बार Nomination किया गया है।
- लाल बादशाह वह अन्तिम फिल्म थी, जिसमें निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था जबकि अमिताभ बच्चन सर्वाधिक फिल्मों में अमिताभ की मां का रोल निरूपा रॉय ने ही किया है।
- अमिताभ बच्चन की नजर में वहीदा रहमान सभी भारतीय हिरोईनों में सबसे ज्यादा सुन्दर हैं।
- अमिताभ बच्चन की पुत्री Shweta का विवाह जिस Nikhil Nanda नाम के व्यक्ति से हुअा है, उनकी मां स्वर्गीय Raj Kapoor की बेटी हैं।
- पेन व घडि़यों का Collection करना अमिताभ बच्चन की Hobby है।
- सात हिन्दुस्तानी न केवल अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी बल्कि ये अमिताभ बच्चन की इकलौती Black and White Film भी थी।