Best Topic for Blog – यदि आपने पिछला Article पढ़ा है, तो आप समझ ही चुके होंगे कि कोई भी व्यक्ति एक Professional Blogger बन सकता है और अपनी इच्छानुसार Online Earning कर सकता है और यदि आप भी कुछ Extra Earning Generate करने के लिए अथवा Full-Time Blogger बनने के लिए Blogging करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए एक ऐसे Content Theme यानी Subject का चुनाव करना होता है, जिस पर आप Blogging करना चाहते हैं या कर सकते हैं और यही आपके Blogging Career का सबसे कठिन निर्णय भी होता है, क्योंकि यदि आप सही विषय का चुनाव नहीं करते हैं, तो आप ज्यादा लम्बे समय तक अपने Blog को Maintain नहीं रख सकते और यदि आप अपने Blog को कम से कम 18 महीनों तक Continue नहीं रख सकते, तो आप किसी भी स्थिति में Successful Money Blogger नहीं बन सकते।
जब कोई व्यक्ति Professional Blogger बनने के लिए Serious होकर Blogging करने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाता है, तो सबसे पहले उसे इसी समस्या का सामना करना होता है, कि वो अपने Blog का Subject यानी Content Theme क्या रखें यानी किस विषय पर Blogging करे और 95% से ज्यादा Bloggers केवल इसी वजह से Fail हो जाते हैं, क्योंकि वे अपने Blog के लिए सही Content Theme का चुनाव नहीं कर पाते।
सामान्यत: जब आप इस सवाल का जवाब Google पर Search क्रते हैं, अथवा पहले से Exist Successful Professional Bloggers से जानने की कोशिश करते हैं, तो Generally वे लोग आपको अपने Blog का Content Theme चुनने के संदर्भ में कुछ निम्नानुसार सलाहें देते हैं कि-
- आपको हमेंशा उस विषय पर Blogging करनी चाहिए, जिसमें आपको मजा आता हो,
- जिसके संदर्भ में आपको काफी अच्छा ज्ञान हो,
- जिसके विषय में आप ढ़ेर सारे Articles लिख सकते हों,
- जिसके संबंध में आप अत्यधिक Passionate (जुनूनी) हों। वगेरह…, वगेरह…,
लेकिन, क्या इतना पर्याप्त है?
ज्यादातर नए Blogger सामान्यत: इन्हीं सलाहों के आधार पर अपने Blog की शुरूआत करते हैं, तो फिर 95% से ज्यादा Bloggers Fail क्यों हो जाते हैं?
इसका सामान्य सा सारांश यही निकलता है कि केवल इन सलाहों के आधार पर अपने Blog का Content Theme चुनना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कुछ और भी करने की जरूरत है। लेकिन इससे पहले कि हम ये जानें कि और क्या करने की जरूरत है, पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर 95% से ज्यादा Blogs 3 से 6 महीने की अवधि में ही Dead क्यों हो जाते हैं।
वास्वत में किसी भी Blog को Search Engines से पर्याप्त Traffic प्राप्त करने लायक अवस्था में आने में ही कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय लग जाता है और 95% से ज्यादा Bloggers इस बात को जानते ही नहीं हैं, इसलिए जब वे अपने Blog को शुरू करते हैं, तो शुरूआत में अपने Articles के लिए बहुत सारा Research करते हैं, बहुत सारे Articles Create करते हैं, अपने Blog के हर Post को ढ़ेर सारे Social Networks पर Share करते हैं, ढ़ेर सारे Common Content Theme वाले Blogs पर Comment करते हैं, विभिन्न तरीकों से Paid Advertisement तक करते हैं, लेकिन जब लगातार इतनी मेहनत करने व Paid Ads के माध्यक से ढ़ेर सारा पैसा खर्च करने के बावजूद उनके Blog पर हर रोज मात्र 5 – 10 लोग ही पहुंचते हैं, तो वे निराश हो जाते हैं।
उन्हें लगता है कि वे Blogging से नहीं कमा सकते अथवा Blogging उनके बस का नहीं है क्योंकि वास्तव में जितने भी नए Blogger, Blogging की शुरूआत करते हैं, वे मूल रूप से उससे Online Earning करना चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं और जल्दी से जल्दी कमाने की शुरूआत करना चाहते हैं। इसलिए जब 3 – 4 महीने तक लगातार काफी मेहनत करने के बावजूद उन्हें कोई सकारात्मक परिणाम दिखाई नहीं देता, तो वे अपने Blog पर ध्यान देना बन्द कर देते हैं। परिणामस्वरूप जल्दी ही उनके Blog भी Dead Blogs की Category में चले जाते हैं और वे स्वयं 95% Failed Bloggers की Category में चले जाते हैं।
जबकि सच्चाई ये है कि किसी भी Blog को सबसे ज्यादा Organic Traffic, Search Engines से ही मिलता है और Search Engines को हर नए Blog के विभिन्न Articles को Particular Keywords के लिए Scan करने और Search Engine Result Page पर Appropriate Ranking Allocate करने में ही कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय लग जाता है।
कुछ Bloggers, जो थोड़ा बहुत SEO (Search Engine Optimization) व Search Engines की कार्यप्रणाली के बारे में जानते हैं, वे अपनी Blogging को 3 से 6 महीने में बन्द नहीं करते, लेकिन अपने Blog के लिए सही Content Theme का चुनाव न करने की वजह से वे भी अपने Blog को ज्यादा समय तक Continue नहीं रख पाते। क्योंकि साल-डेढ़ साल बाद उनके Blog पर Search Engines द्वारा Traffic तो ठीक-ठाक आने लगता है, लेकिन अपने Blog से जितना Online Earning Generate करने की उन्होंने कल्पना की होती है, Actual Earning उससे कई गुना कम होती है।
परिणामस्वरूप इन लोगों का धैर्य भी समाप्त हो जाता है और ये भी अपने Blog पर ध्यान देना बन्द कर देते हैं तथा पहले वाले Bloggers की तरह ही 95% Fail होने वाले Bloggers की Category में जाकर खड़े हो जाते हैं, जबकि इनके Fail होने का एकमात्र मूल कारण होता है इनका अपने Blog के लिए एक गलत Content Theme का चुनाव करना। ये लोग निश्चित रूप से सफल हो सकते थे, लेकिन क्योंकि इन्होंने अपने Blog के लिए Content Theme यानी Subject का चुनाव ही गलत किया था, इसलिए ये अपने द्वारा अपने Blog के लिए की गई मेहतन की तुलना में बहुत कम Online Revenue Generate कर पाने के कारण Fail होते हैं। अब मूल सवाल यही है कि आखिर-
Best Topic for Blog कैसे चुनें?
यानी अपने Blog के लिए सही Content Theme का चुनाव कैसे करें? इस सवाल का जवाब काफी आसान है। यदि आप केवल मनोरंजन के लिए Blogging करना चाहते हैं, लोगों के बीच केवल थोड़ी-बहुत पसिद्धि पाना चाहते हैं और अपने Blog से Online Earning करना आपका उद्देश्य ही नहीं है, तो आपको उस विषय पर Blogging करनी चाहिए, जिसमें आपको मजा आता है, जिसके विषय में आपको पर्याप्त जानकारी है और यदि आप ऐसे Blogger बनना चाहते हैं, जो अपने Content द्वारा केवल लोगों की मुफ्त सेवा करना चाहता है, तो Blogging के बारे में आपको कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।
क्यों?
क्योंकि आप लम्बे समय तक Blogging करते हुए अपने Blog को Live रख ही नहीं पाऐंगे।
Blogging अपने आप में एक Full Time Day Job की तरह ही काफी Time Consuming व बहुत ही ज्यादा दिमागी मेहनत वाला काम है और इतनी मेहनत वाला काम आप लोगों की मुफ्त सेवा करने के लिए लम्बे समय तक कर ही नहीं सकते। इसलिए जोश-जोश में भले ही आपने इस तरह के Blogging की शुरूआत कर दी हो, लेकिन ज्यादातर सम्भावना यही है कि आप 6 महीने से ज्यादा अपने Blog को Live ही नहीं रख पाऐंगे, क्योंकि आपके Blog पर आपको केवल समय ही नहीं देना होता, बल्कि हर Blog के कुछ Basic खर्चे होते हैं, जिन्हें आपको वहन करना ही पड़ता है।
उदाहरण के लिए आपको अपने Blog के लिए कम से कम एक Domain Name + Shared Hosting तो खरीदना ही पडता है, जिसका कम से कम सालाना खर्च 3000 रूपए आता है और आप TV Channels पर जो 99 रूपए में अपना Domain Name + Website/Blog प्राप्त करने की लुभावनी Ads देखते हैं, वो एक झूठ के अलावा और कुछ नहीं है। वो आपको अपने जाल में फंसाने का एक तरीका है और आप उनके जाल में फंस चुके हैं, इस बात पता आपको कुछ समय बाद चलता है।
इसी तरह से यदि आपको Blogs/Websites Setup करने से सम्बंधित पर्याप्त तकनीकी ज्ञान नहीं है, तो समय-समय पर आपको किसी न किसी Technical Support Provider की Paid Services प्राप्त करनी पड़ेंगी, ताकि वह अापके Blog में आने वाली समस्याओं को ठीक कर सके व आपके Blog में उन Required Features को Add कर सके, जिन्हें आप अपने Readers के लिए अथवा अपनी सुविधा के लिए प्राप्त करना चाहते हैं।
भले ही आप लोगों की मुफ्त सेवा करने के लिए अपनी जिन्दगी का अमूल्य समय Blogging करने में बिता रहे हैं, लेकिन आपके Blog में आने वाली परेशानी को ठीक करने के लिए आपको कोई Free Tech Support नहीं देगा और Paid Tech-Support का Charge $30 प्रति घण्टे से $300 प्रति घण्टे तक होता है, जो कि पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने Blog में क्या Feature प्राप्त करना चाहते हैं या किस समस्या का समाधान करवाना चाहते हैं। यहां तक कि यदि आप मुझसे अपने Blog में आने वाली परेशानियों को ठीक करने के लिए अथवा किसी नए Feature को Add करने के लिए Tech-Support चाहेंगे, तो मैं भी आपको कम से कम INR 500/hr. Charge करूंगा।
अब यदि आप अपने Blog को केवल मनोरंजन के लिए अथवा थोड़ी सी Online Popularity प्राप्त करने के लिए Live रखना चाहते हैं, तो अपने Blog से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के खर्चों काे वहन करते हुए आप उसे लम्बे समय तक Live नहीं रख सकेंगे क्योंकि कोई भी व्यक्ति कभी न कभी जाकर ये सोंचता ही है कि वो जो कर रहा है, उससे उसे फायदा हो रहा है या नुकसान और जैसे ही आपको लगता है कि आप द्वारा मजे के लिए की जा रही Blogging अब आपके लिए वास्तव में एक सजा बन गई है, जिसके लिए हर महीने न केवल आपको अपना बहुत सारा Hard Earned पैसा खर्च करना पड़ता है बल्कि उसे Maintained रखने के लिए आपको बहुत सारा समय भी देना पड़ता है, तब आप सोंचते हैं कि कम से कम आपके Blog के लिए आपको जितना Extra खर्च करना पडता है, वो तो आपके Blog द्वारा ही Generate हो जाए तो बेहतर हो और जब आप अपने Blog द्वारा इतना भी Earn नहीं कर पाते, तब आपका वो Running Blog भी जल्दी ही Dead हो जाता है और ऐसा सिर्फ इसलिए होता है, क्योंकि आपने अपने Blog की शुरूआत ही लोगों की मुफ्त सेवा करने के लिए की थी, मनोरंजन के लिए व थोड़ी सी Online Popularity प्राप्त करने के लिए की थी, जिसमें Online Money Earn करना शामिल ही नहीं था।
लेकिन यदि आप मूलत: Online Earning करने के लिए ही Bogging करना चाहते हैं अथवा अपने मनोरंजन व Online Popularity प्राप्त करने के साथ ही आप अपने Blog से Seriously कुछ Earning भी करना चाहते हैं, ताकि आप लम्बे समय तक अपने Blog को Live व Maintained रख सकें, तो आपको Blogging नहीं बल्कि Professional Blogging के संबंध में बहुत कुछ सीखने की जरूरत पड़ेगी और इस Professional Blogging की शुरूआत होती है अपने Blog के लिए सही Subject या सही Content Theme चुनने से, जिससे आपको Online Earning भी हो सके।
अपने Blog के लिए एक सही Content Theme का चुनाव करते समय आपको हमेंशा उस Subject को चुनना चाहिए-
- जिसके बारे में आपको पर्याप्त जानकारी हो,
- जिसके संदर्भ में आप ढ़ेर सारा Interesting व Useful Content लिख सकते हों,
- जिसे करने और लिखने में आपको मजा आता हो,
- जिसके लिए आप बहुत Passionate हों,
लेकिन साथ ही साथ-
- उस Theme Content से सम्बंधित Subject में पर्याप्त पैसा भी हो,
- उस Theme से सम्बंधित ढ़ेर सारे Special Products भी हों,
- उन Products को खरीदने वाले लोग यानी Target Audience भी हों,
- उन Audience की जेब में उन Products को खरीदने के लिए पैसा भी हो, और
- उन Audience में उन Products को खरीदने की मानसिकता भी हो।
जब अाप अपने Blog के Theme Content को चुनते समय इन Extra Parameters को भी ध्यान में रखेंगे, तो आप ज्यादा आसानी से समझ सकेंगे कि आप जिस विषय पर Blogging करने जा रहे हैं, उससे आपको कोई Earning भी होगी या नहीं और जो लोग कहते हैं कि वे Blogging से कमा रहे हैं।
चलिए, एक उदाहरण द्वारा Content Theme Selection की इस प्रक्रिया को थोड़ा Clarify करते हैं। पिछले Post में हमने एक Traveling Content Theme का Example Discuss किया था। उसी Content Theme को हम इन Extra Parameters के आधार पर समझने की कोशिश करते हैं कि क्या Travelling का ये Content Theme, Blogging के लिहाज से Profitable भी है या नहीं।
मान लिया कि आपको घूमना-फिरना बहुत पसन्द है और और उसी Content Theme पर अपना Blog बनाना चाहते हैं। चूंकि आपको Travelling काफी पसन्द है और आप इसके लिए Passionate हैं , इसलिए ये आपके Blog का Theme हो सकता है, लेकिन सवाल ये है कि-
क्या ये Content Theme वास्तव में Profitable भी है?
इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमें हमारे Extra Parameters के आधार पर निम्नानुसार कुछ और सवालों का जवाब खोजना होगा-
क्या इस Theme Content से सम्बंधित Subject में पर्याप्त पैसा है?
Travelling एक ऐसा काम है, जिसकी शुरूआत ही पैसों से होती है। यदि आप कहीं एक दिन का पिकनिक मनाने भी जाते हैं, तो सबसे पहले अपने Pocket पर हाथ रखकर इस बात का अन्दाजा लगाते हैं कि कितना पैसा खर्च होगा उस पिकनिक में, जबकि Travelling तो अपने आप में कई दिनों का Packaged Picnic होता है। इसलिए Travelling के Content Theme में पैसा तो है।
क्या इस Theme Content से सम्बंधित ढ़ेर सारे Special Products हैं?
Travelling से सम्बंधित Products की भरमार है। घर से निकलते ही सबसे पहले Transport Medium का चुनाव करना पड़ेगा और किसी न किसी माध्यम से Pay करने के बाद ही Traveling Destination तक पहुंचना होगा, Destination पर ठहरने के लिए Hotels या Rooms की जरूरत होगी, जिसके लिए Pay करना पड़ेगा। मौसम के आधार पर ठण्डे या गर्म कपड़े आदि भी खरीदने पड़ सकते हैं, वगैरह… वगैरह… यानी इस Theme से सम्बंधित पर्याप्त Products व Services हैं, जिन्हें Online Promote किया जा सकता है।
क्या Content Theme से सम्बंधित Products को खरीदने वाले लोग यानी Target Audience है?
जो लोग Travelling पर जाना चाहते हैं, वे लोग ही Travelling के बारे में Searching करते हैं और हर घर से कम से कम साल में एक बार कम से कम एक व्यक्ति जरूर किसी न किसी तरह के Picnic या Travelling पर जाता ही है। इसलिए हम मान सकते हैं कि Travelling से सम्बंधित पर्याप्त Target Audience उपलब्ध है।
क्या Target Audience की जेब में Theme Content से सम्बंधित Products/Services को खरीदने के लिए पैसा है?
Travelling की शुरूअात ही पैसे से होती है, इसलिए ये माना जा सकता है कि जो लोग किसी छोटी-मोटी यात्रा अथवा Picnic पर जाना चाहते हैं, उनके पास पर्याप्त पैसा है, इसीलिए वे Travel करने का Mood बना रहे हैं और जब कोई Travel करने का पक्का मन बना ही चुका होता है, तो वह उस Travelling से सम्बंधित सभी जरूरी Products/Services को लेता ही है, जिनकी उसे यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने वाली है।
क्या Audience में Theme Content से सम्बंधित Products/Services को खरीदने की मानसिकता है?
हालांकि सभी लोग सभी प्रकार के Projects/Services नहीं खरीदते, लेकिन Travelling एक ऐसा विषय है, जिससे सम्बंधित ज्यादातर Products/Services को सभी को खरीदना ही पड़ता है। कम से कम अधिक उम्र के जो लोग Travelling करने के लिए निकलते हैं, वे तो निश्चित रूप से सभी जरूरी Products/Services खरीदते ही हैं क्योंकि वे शारीरिक रूप से इतने समर्थ नहीं होते, कि सभी Products/Services को Ignore कर सकें।
इस तरह से आप समझ सकते हैं कि यदि आप Travelling से सम्बंधित Content Theme पर आधारित Blogging करना चाहते हैं, तो ये निश्चित रूप एक Profitable Theme है। लेकिन केवल अन्दाजा लगाने मात्र से अथवा तर्कों के आधार पर निश्चित नहीं किया जा सकता कि कोई Specific Content Theme, निश्चित रूप से Profitable है ही। इसलिए अगले पोस्ट में हम कुछ Tools के माध्यम से इस बात का पता लगाऐंगे कि आप जिस Subject को अपने Blog का Theme बना रहे हैं, वह Content Theme वास्तव में Profitable है या नहीं।
लेकिन जब तक अगला Post Publish न हो, तब तक आप जिस Subject पर अपना Blog बनाना चाहते हैं अथवा जिस Subject पर अपना Blog बना चुके हैं, उपरोक्त नियमों के आधार पर ये जानने की कोशिश कीजिए कि क्या आपने सही Content Theme का चुनाव किया है?