How to Choose a Profitable Niche – पिछले पोस्ट में हमने अपने Blog के लिए सही Subject यानी Content Theme चुनने से सम्बंधित चर्चा की थी और ये समझने की कोशिश की थी कि किस प्रकार से एक Profitable Blog Topic का चुनाव किया जाए, ताकि अपने Blog से Online Money Generate किया जा सके।
इस पोस्ट में हम उसी चर्चा को थोड़ा और आगे बढ़ाऐंगे और कुछ Online Tools का प्रयोग करते हुए अपने Blog के लिए Select किए गए Content Theme की Profitability का पता लगाऐंगे, ताकि आप इस बात के लिए निश्चित हो सकें कि जिस विषय पर आप Blogging करने जा रहे हैं, वह आपको अच्छा Online Earning करने हेतु उपयोगी होगा या नहीं। लेकिन इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले Niche शब्द का अर्थ जान लेना आपके लिए उपयोगी होगा।
जब आप किसी एक निश्चित Group of People Sharing Same Interest यानी समान प्रकार के Interest को Share करने वाले लोगों के एक निश्चित समूह (Target Audience) को एक शब्द में Niche कहा जा सकता है और जब आप किसी एक निश्चित Target Audience के लिए Blogging करते हैं, तो वास्तव में आप Niche Blogging कर रहे होते हैं।
उदाहरण के लिए यदि हम पिछले पोस्ट में लिए गए अपने Travelling Theme को लें, तो जितने भी लोग Travelling करने में Interested होंगे, वे सभी आपके Travelling Theme का हिस्सा होंगे, क्योंकि वे सभी समान प्रकार के Interest को Share करेंगे, इसलिए Travelling Theme वाला आपका Blog एक Travelling Niche Blog होगा। इसी तरह से यदि आपके Blog का मुख्य Theme Cricket है, तो जितने भी लोग किसी भी तरह से Cricket में Interested हैं, वे सभी लोग आपके Blog के Target Audience होंगे और आपका Blog एक तरह से Cricket Niche Blog होगा।
Niche Blogging एक बहुत ही Simple प्रकार का Blogging होता है, जिसमें आपके Blog का Theme पूरी तरह से Clear होता है और आप अपने Blog पर उस Niche के अलावा किसी भी अन्य विषय के Article नहीं लिखते।
विभिन्न Search Engines भी किसी Specific Niche वाले Blog को विशेष महत्व देते हैं साथ ही विभिन्न ECommerce Sites भी Niche Blogs को Special Attention देती हैं, क्योंकि ऐसे Blogs से सम्बंधित Products व Services बिलकुल निश्चित होते हैं इसलिए ऐसे Blogs, Advertisers के लिहाज Profitable हैं या नहीं, ये बात एक बार देखने मात्र से ही समझ में आ जाती है और जो Blogs, Advertisers के लिए Profitable होते हैं, उन्हें विभिन्न EComerce Sites के साथ ही Google जैसे बड़े Search Engines भी अधिक महत्व देते हैं।
इसलिए भले ही किसी Particular Niche के Target Audience की संख्या कम हो, लेकिन यदि वह Niche, Advertisers के Point of View से Profitable है, तो उस पर Blogging करना हमेंशा अधिक Online Earning Generate करने वाला होता है, बजाय उन Blogs के, जिन पर किसी भी विषय पर Blog Posts Create किए जा रहे हों।
उदाहरण के लिए BccFalna.com एक ऐसी Site है, जिस पर सिर्फ और सिर्फ Computer Programming के बारे में ही बात की जाती है, इसलिए हालांकि इस Website का Monthly Pageview 1.5 लाख से ज्यादा नहीं है, फिर भी ये Site EBooks Selling, AdSense Ads, Affiliate Marketing व Paid Tech-Support द्वारा जितना Online Revenue Generate करता है, कई ऐसे Sites/Blogs, जिनका Monthly Pageview 15 लाख तक है, भी नहीं कर पाते, क्योंकि BccFalna.com मूलत: एक Programming Niche से सम्बंधित Site है, और इस पर Computer Programming के अलावा किसी भी अन्य Subject पर एक भी Article Post नहीं किया गया है।
इसलिए जब आप अपने Blog के लिए Content Theme का चुनाव करते हैं, तब आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि भले ही आपके Niche के Target Audience की संख्या कम ही क्यों न हो, लेकिन फिर भी यदि आपके Blog का Theme Profitable है, तो आपको अपने Blog को एक निश्चित Niche के लिए ही Develop करना चाहिए और यदि आपकाे एक से ज्यादा Subjects पर Blogging करनी हो, तो दो अलग Niche के लिए दो अलग Blogs बनाने चाहिए।
हालांकि एक समय में एक से ज्यादा Blogs को Manage करना अपने आप में काफी मुश्किल काम है अौर जहां तक सम्भव हो, हमेंशा एक ही Niche Blog को 100% Energy के साथ Develop करने की कोशिश करनी चाहिए और जब एक Niche Blog पूरी तरह से Establish हो जाए, उसके बाद ही किसी दूसरे Niche पर काम करने के बारे में सोंचना चाहिए।
उम्मीद है, अब आप ठीक से समझ चुके होंगे कि Niche और Niche Blogging क्या है।
अब हम जानने की कोशिश करेंगे कि आप जिस विषय पर Blogging करने का विचार बना रहे हैं, वह Subject यानी उसका Niche, Profitable है या नहीं।
पिछले Article में हमने अपने Niche की Profitability को Brainstorming द्वारा जानने का तरीका बताया था, जिसमें कुछ Basic सवालों का जवाब देकर आप इस बात का पता लगाते हैं कि आपके Blog का Theme Profitable है या नहीं। हालांकि Brainstorming अपने आप में काफी बेहतर तरीका है, लेकिन केवल Brainstorming करने मात्र से आप 100% Confidence के साथ इस बात का निर्णय नहीं ले सकते कि आप द्वारा चुना गया Blogging Subject वास्तव में Profitable है ही।
अत: यदि आप किसी तरह से ये जान सकें कि आप जिस Niche आधारित Blog बनाना चाहते हैं, उस Niche को Search Engines पर कितने लोग Search करते हैं, तो आप जान सकते हैं कि आपका Niche Profitable है या नहीं, क्योंकि जिस Niche को लोग Search Engines में Search करते हैं, निश्चित ही उस Niche से सम्बंधित Products व Services भी होंंगी और उन Products व Services को लोग खरीदते भी होंगे।
लेकिन समस्या ये है कि हमें कैसे पता चले कि कितने लोग किसी Particular Niche से सम्बंधित Products/Services को Search कर रहे हैं?
इस समस्या का समाधान काफी आसान है और ये समाधान हमें Google अपने Advertisers के लिए Develop की गई Service, Google AdWords द्वारा Provide कर देता है। यानी आप Google AdWords Tool का प्रयोग करते हुए काफी आसानी से इस बात का अन्दाजा लगा सकते हैं कि आपने अपने Blog के लिए जिस Content Theme यानी Niche का चुनाव किया है, वह Profitable है या नहीं।
कैसे?
चलिए, एक उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते हैं और फिर से हम हमारे पिछले Post में लिए गए Travelling Theme काे ही लेते हैं। मान लीजिए कि हम ये जानना चाहते हैं कि Travelling Theme वास्व्त में एक Profitable Niche है या नहीं, जिस पर Blogging करके अच्छा Online Earning किया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले हमें Google AdWords में Sign Up करके Login करना होता है और निम्न चित्रानुसार Tools Menu से Keyword Planner Option को Click करना होता है-

How to Choose a Profitable Niche – Hindi
इस Option को Click करते ही हमारे सामने निम्नानुसार Keyword Planner Page Display होता है-

How to Choose a Profitable Niche – Hindi
इस Page पर हमें निम्न चित्रानुसार अपने Subject या Niche को एक या दाे Words के रूप में Specify करना करके “Get ideas” Button पर Click करना होता है-

How to Choose a Profitable Niche – Hindi
परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्नानुसार Output Page Display होता है-

How to Choose a Profitable Niche – Hindi
इस चित्र में दिखाई देने वाले Graph में हम देख सकते हैं कि Travelling शब्द के लिए हर महीने कम से कम 450K Search किया जाता है। यानी Travelling Niche के लिए Google पर अच्छा-खासा Search किया जाता है, इसलिए इस Niche वाले Blogs को पर्याप्त Traffic मिल सकता है। जबकि इस चित्र में दिखाई देने वाले “Keyword ideas” Option को Click करने पर हमारे सामने निम्नानुसार अगला Webpage Display होता है-

How to Choose a Profitable Niche – Hindi
जहां हम देख सकते हैं कि Travelling से सम्बंधित विभिन्न Keywords के लिए “Suggested Bid” Price काफी ज्यादा है। यानी यदि कोई Advertiser, Travelling से सम्बंधित Keywords के लिए Google पर Advertise करना चाहता है, तो “Travel Insurance” जैसे शब्दों के लिए उसे अधिकतम 762 रूपए प्रति Click तक Pay करना पड़ सकता है जो कि एक Single Click के लिए निश्चित ही एक बहुत बड़ा Amount है जो कि इसी बात का Indication है कि Travelling Niche में काफी पैसा है अन्यथा एक Single Click के लिए कोई भी 762 रूपए Pay नहीं करता।
तो, आपने अपने Blog के लिए जो Niche यानी Subject चुना है, वो वास्तव में Profitable है या नहीं और उस Subject को पर्याप्त लोग Search करते हैं या नहीं, इन दोनों बातों का लगभग अन्दाजा लगाने के लिए आप उपरोक्तानुसार तरीके से Google की AdWords Service का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि आप जिस Subject पर Blogging करना चाहते हैं, यदि उस Subject को लोग Search ही नहीं करते हैं, तो उस Subject पर Blogging करने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि आपके उस Blog को कोई पढ़ने वाला ही नहीं है। जबकि आप जिस Subject पर Blogging करना चाहते हैं, उसे Search तो बहुत सारे लोग करते हैं, लेकिन Advertisers उस Theme से सम्बंधित Keywords पर Advertisement ही नहीं करते, तो इसका सीधा सा मतलब यही है कि उस Theme में पैसा नहीं है और ऐसे Money Less Theme पर Blogging करके आप पर्याप्त Online Earning नहीं कर सकते।
इसलिए अपने Blog के लिए Niche यानी Content Theme Subject निश्चित करने से पहले उसे उसकी Profitability के लिए जरूर जांच लें, ताकि भविष्य में गलत Subject चुनने की वजह से पछताना न पड़े।