
स्तन कैंसर के प्रमुख लक्षण – Breast Cancer Symptoms in Hindi
कैंसर की कल्पना होते ही एक छवि उभरती है… कष्टदायक मौत,
किसी को कैंसर होने के खबर से ही रोगी को जीवन के प्रति घोर निराशा हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे न पैदा करना या अधिक उम्र में शिशु का होना स्तन कैंसर का कारण हो सकता है।
ऐसी मान्यता है कि Breast Cancer केवल महिलाओं को ही होता है। लेकिन ये पूरा सत्य नहीं है। स्तन कैंसर केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरूषों को भी हो सकता है, लेकिन पुरूषों में Breast Cancer के बहुत ही कम Case पाए जाते है, लगभग ना के बराबर।
Breast Cancer महिलाओं में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर है। आमतौर पर Breast Cancer अधिक उम्र की महिलाओं को होता है, लेकिन वर्तमान समय में यह कम उम्र की महिलाओं में भी देखा जा रहा है।
अगर किसी के परिवार में Breast Cancer Genetic है यानी परिवार के अन्य सदस्यों जैसे कि दादा-दादी, नाना-नानी आदि को भी Breast Cancer की शिकायत रही हो, तो ऐसे परिवार के लोगों को Breast Cancer की जाँच जरूर करवानी चाहिए।
जिन महिलाओं ने बच्चे को Breastfeeding न कराया हो, या फिर Hormone Drugs का ज्यादा समय तक उपयोग किया हो, उन्हे भी Breast Cancer की संभावना अधिक रहती है।
कैसे होता है Cancer?
हमारे शरीर में हमेशा कोशिकाओं की संख्या Increase और Decrease होती रहती है, लेकिन शरीर के किसी अंग में होने वाली कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर का प्रमुख कारण होती है। इसी तरह से स्तन कोशिकाओं में होने वाली Uncontrollable Growth, Breast Cancer का मुख्य कारण है। यह Cells में होने वाली लगातार Growth एक साथ इकट्ठे होकर Lump का रूप ले लेती है, जिसे Cancer Tumor कहते हैं।
पूरी दुनियां में पाए जाने वाले कैंसर में 23 प्रतिशत Breast Cancer होते है, और हर 34 में से 1 महिला में ये कैंसर पाया जाता सकता है।
Breast Cancer के प्रमुख लक्षण
Breast Tumors शुरूआती अवस्था में Breast में गांठ का आकार चावल के समान होता है। महिलाओं को महीने में कम से कम एक बार अपने Breast की जाँच जरूर करनी चाहिए। शीशे के सामने खड़े होकर अपने हाथों को धीरे-धीरे स्तनों पर ऊपर से नीचे की तरफ लायें, कोई गांठ होगी तो आपको महसूस होगा। ऐसी गांठ भले हीं दर्दरहित हो लेकिन आपको Breast Cancer की जाँच करनी चाहिए। ये भी देखना चाहिए कि Breast में या उसकी बगल में अथवा कांख में किसी प्रकार की कोई गाँठ तो नहीं क्योंकि ये भी Breast Cancer की गांठ हो सकती है।
- अगर आपके Breast की त्वचा अधिक कोमल या अधिक कठोर हो गई हो या उनमें झुनझुनाहट होती है, तो कैंसर की जांच करवा लेनी चाहिए।
- Nipple में बदलाव- अगर महिला के निप्पल का रंग बदल कर बहुत ज्यादा गहरा हो गया है, या फिर दाने निकल आए, निप्पल की दिशा बदल गई हो, निप्पलो में से तरल पदार्थ या खून निकल रहा हो, निप्पल में खुजली चलना या झुनझुनाहट होना Breast Cancer के लक्षण है। हाँलाकि कभी-कभी ऐसा दूसरे कारणों से भी हो सकता है।
- Breast Pain- अगर महिला के स्तनों में असामान्य Pain रहता है, तो इसे भी कैंसर के एक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है।
- Fever Live- कई बार किसी कारणवश बुखार आ गया है और बुखार जल्दी से नहीं जा रहा है, या बार-बार बुखार आ जाता हो, यह भी कैंसर का लक्षण हो सकता है।
- Breast की त्वचा में असामान्य घाव- किसी महिला के Breast की त्वचा में कोई असामान्य घाव, बांह में दर्द रहना, हड्डियों में दर्द रहना भी Breast Cancer होने का संकेत हो सकता है।
- Weight Loss- बिना कोई व्यायाम किए या बिना अपनी खुराक में कमी किए Weight Loss हो रहा हो, तो यह भी गंभीर बीमारी Breast Cancer का सूचक हो सकता है।
- Breastfeeding– कई महिलाए शिशुरूप में किसी कारण वश Breastfeeding न कर पाए, तो उनमें भी यह कैंसर होने कि सम्भावना रहती है, क्योंकि शिशु अवस्था में Breastfeeding ही सर्वोतम आहार है, जिससे शिशु को रोगो से लड़ने कि ताकत मिलती।
- साथ ही जो महिलाए शराब, ध्रुमपान और मैदे से बने व्यंजन का ज्यादा Consumption करती है, मोटी होती हैं, जिन्होंने अपने शिशु को कम समय तक दूध पिलाया हो, जिनकी कम उम्र में माहवारी शुरू हो गई हो, ऐसी महिलाओं को भी Breast Cancer होने की सम्भावना ज्यादा होती है।
- Radiaton- जिन महिलाओं का ज्यादा CAT Scan या X-RAY किया जाता है, उन्हे भी Radiaton के कारण यह कैंसर हो सकता है।
Care and Solution
यदि उपरोक्तानुसार बताए गए लक्षणों में से कई लक्षण किसी महिला में दिखाई पड़ रहे हों तो उसे निश्चित ही किसी अच्छे Doctor से सम्पर्क करना चाहिए। साथ ही महिलाओं को 40 वर्ष की आयु में आते ही Mammogram Test साल में एक बार जरूर करवाना चाहिए, और जिनके परिवार में Breast Cancer का Genetic इतिहास रहा हो, उनको छोटी उम्र में ही यह Test करना चाहिए क्याेंकि उन परिवारों में इस बीमारी के होने की सम्भावना अन्य परिवारों की तुलना में ज्यादा होती है। Mammogram Test कोई बहुत बड़ा और Expensive Test नहीं होता बल्कि Breast का केवल X-ray होता है।
Ayurveda Treatments के अनुसार Breast Cancer से बचने के लिए महिलाओं को दूध और दही का अधिक सेवन करना चाहिए, क्योकि इनमें Vitamin D होता है, जो Breast Cancer की Cells को बढ़ने से रोकता है। साथ ही इन महिलाओं का प्रतिदिन धूप का सेवन अधिक करना चाहिए जो कि Vitamin D का एक Free व सबसे ज्यादा उपयोगी माध्यम है।
Green Tea में Anti-Inflammatory गुण होता है, और Black Tea में Epi Gallo Catechins Gallet नामक रसायन होता, जो Tumors की Cells को बढ़ने से रोकता है। साथ ही खट्टे फलों का भी सेवन करना चाहिए क्योकि इनमें Phytochemicals होता है, जिससे कैंसर की Cells को विकसित होने से रोकने में मदद मिलती है। Apple, Grape, Peach, Pear, Banana इनके सेवन से भी Breast Cancer से कुछ हद तक बचा जा सकता है।
*****
Note: यह Article केवल Breast Cancer के प्रमुख लक्षण बताने से सम्बंधित है ताकि यदि आपको इस पोस्ट में बताए गए लक्षणों में से एक या अधिक लक्षण प्रतीत हों, तो आप समय रहते चिकित्सक से सम्पर्क कर सकें क्योंकि किसी भी Cancer की कई Stages होती हैं और यदि Patient इस बीमारी को इसके पहले Stage में ही जान ले, तो मात्र दवाईयों के माध्यम से ही इसका ईलाज सम्भव है। जी हां, Cancer लाईलाज नहीं है बशर्ते कि उसे उसके पहले Stage में ही Identify कर लिया गया हो।
उम्मीद है Breast Cancer से सम्बंधित ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी व ज्ञानवर्धक रही होगी। यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने मित्रों के साथ Share कीजिए, Like कीजिए और कमेंट कीजिए।
Join the Discussion!