Blog for Money – पिछले पोस्ट में हमने जाना कि Blogging वास्तव में किस तरह से अस्तित्व में आया और Blogging द्वारा Professional Bloggers किस तरह से Advertisements के माध्यम से Online Earning करते हैं। लेकिन Online Advertisement, Online Earning करने का केवल एक तरीका है। इसके अलावा भी कई और तरीके हैं, जिनके माध्यम से एक Blog द्वारा Revenue Generate किया जा सकता है और घर बैठे कमाया जा सकता है।
लेकिन इससे पहले कि हम ये समझने की कोशिश करें कि Blogging कैसे करते हैं और Blog द्वारा कैसे कमाया जाता है, सबसे पहले ये तय करना जरूरी है कि आप Blogging द्वारा कमा सकते हैं या नहीं।
इस सवाल का एक आसान सा जवाब ये है कि “अाप कमा सकते हैं और कितना कमा सकते हैं, ये बात पूरी तरह से स्वयं आप तय करते हैं।“
यदि आपमें कोई भी हुनर है और आप अपने उस हुनर से सम्बंधित बातों को Articles की तरह लिखकर Type कर सकते हैं, तो आप कमा सकते हैं।
बस यही है Blogging, इतना ही है Blogging और Blogging की इससे अासान परिभाषा और कोई नहीं हो सकती।
- यदि आप लिख सकते हैं, तो आप Blogging करके Online Earning कर सकते हैं।
- यदि आपमें कोई भी हुनर है, तो उस हुनर से सम्बंधित Blogging करके आप Online Earning कर सकते हैं।
- यदि आप कहानियां लिख सकते हैं, तो अपने कहानियों की Blogging करके Online Earning कर सकते हैं।
- यदि आप Jokes या Shayaries वगैरह लिखने का शौख रखते हैं, तो आप अपने Jokes या शायरियों की Blogging करके भी कमा सकते हैं।
- यदि आप अच्छे Adviser या Counselor हैं, तो लोगों को Advice करके अथवा लोगों की Counseling करके भी Online Earning कर सकते हैं।
- यदि आप कुछ भी नहीं जानते, तो मात्र English Contents को किसी अन्य Language में Translate करके भी अपने Blogs के Articles Create कर सकते हैं और इन Translated Content की Blogging से भी आप अच्छा Online Revenue Generate कर सकते हैं।
सरलतम शब्दों में कहें तो आप अपने दैनिक जीवन में जो कुछ भी करते हैं, जिस किसी भी तरीके से जीविकोपार्जन करते हैं अथवा जिस किसी भी विषय पर आपको अच्छी जानकारी है, यदि अाप अपनी उस जानकारी को लिख कर Type कर सकते हैं, तो आप Online Earning कर सकते हैं।
- उदाहरण के लिए यदि आपको फिल्में देखने का शौक है, तो आप हर फिल्म का Review लिखने से सम्बंधित Blogging कर सकते हैं।
- यदि आपको Cricket का शौक है, तो आप Cricket से सम्बंधित Blogging कर सकते हैं।
- यदि आपको घूमने-फिरने का शौक है, तो आप अपनी यात्राओं से सम्बंधित Blogging कर सकते हैं।
यानी आप अपनी Hobby को अपना Profession बना सकते हैं और केवल अपनी Hobby को Enjoy करते हुए उसके बारे में बातें करके यानी Blogging करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
क्या सचमुच ऐसा हो सकता है?
क्या केवल अपनी Hobby को Enjoy करते हुए केवल उसके बारे में Blogging करके भी Online Earning किया जा सकता है?
हो सकता है कि आपको विश्वास न आ रहा हो कि आप अपनी Hobby को Enjoy करते हुए भी Online Earning कर सकते हैं।
चलिए, मैं आपको एक Example द्वारा समझाने की कोशिश करता हुं कि कैसे आप अपनी Hobby को Enjoy करते हुए भी बिना कुछ किए Online Earning कर सकते हैं।
मान लीजिए कि घूमना-फिरना व नई-नई जगहें देखना आपकी Hobby है और आप जब भी किसी नई जगह पर जाते हैं, अपने Mobile Phone से वहाँ की अच्छी-अच्छी तस्वीरें लेते हैं और अपने पूरे यात्रा वृतांत को इन तस्वीरों के साथ एक Article के रूप में अपने Blog पर Post करते हैं।
यदि आप थोड़ा सा ध्यान दें, तो पाऐंगे कि आप अपने Article में Directly या Indirectly ढ़ेर सारे Products व Services का नाम लेते हैं और आप जब भी किसी Product या Service का नाम लेते हैं, वास्तव में आप उसकी Advertisement कर रहे होते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप लिखते हैं कि आपने जो तस्वीरें Upload की हैं, वे Nokia Lumia Phone के 21 MP Camera से खींची गई हैं, तो Indirectly अापने Nokia Lumia Phone की तारीफ करके उसकी Free Advertising कर दी है और जो भी Visitor आपके उस Blog Post को पढ़ेगा, उसके दिमाग में ये बात चली जाएगी कि Nokia Lumia Phone में 21 MP का Camera आता है जिससे ली गई तस्वीरों की Quality बहुत अच्छी होती है। परिणामस्वरूप वह Visitor जब भी कभी नया Mobile लेने जाएगा, वह इस Phone को प्राथमिकता देगा। जबकि यदि उस Visitor को नया Phone लेना ही होगा, तो हो सकता है कि वह उसी समय Amazon, Flipkart, SnapDeal जैसी Online Sites पर जाकर उस Phone का तुरन्त Order भी कर दे।
अब मान लीजिए कि आप Amazon, Flipkart, SnapDeal जैसी साईटों पर एक Affiliate की तरह Registered हैं और अपने Blog Post में आप जितने भी Products का नाम लेते हैं, उन सभी को इन Sites पर Backlink कर देते हैं। यदि आपने ऐसा किया है, तो उस स्थिति में यदि कोई Visitor आपके Blog पर Specified Product के Backlink पर Click करके इन साईटों पर पहुंचता है और उस Product का Online Order कर देता है, जिसके बारे में आपने अपने Blog में लिखा है, तो उसके द्वारा Pay किए गए Total Amount का 5 से 15% तक का कमीशन आपको प्राप्त होता है।
इसी तरह से आप जिस Hotel में ठहरते हैं व जिस Transportation माध्यम से Traveling करते हैं, उनकी साईटों पर जाकर उनके Affiliate बन सकते हैं और अपने Blog से उन Hotels, Bus, Airoplane आदि को Refer कर सकते हैं। यदि काेई Visitor आपके Blog काे पढ़कर उन जगहों पर घूमने जाने का मन बना लेता है और आप द्वारा Referred Hotel में Room Book कर लेता है, अथवा आप द्वारा Referred Travelling Medium पर Ticket Book कर लेता है, तो उसका कमीशन भी आपको प्राप्त होता है।
इस प्रकार से आप अपने Article में विभिन्न प्रकार के Products की Online Marketing करके न केवल Online Earning करते हैं, बल्कि अपनी Hobby व Passion को Enjoy भी करते हैं। इस Blogging के Profession की सबसे अच्छी बात तो यही है कि अाप चाहे जिस किसी भी Profession में हों अथवा आपकी चाहे जो भी Hobby हो, आप उसके बारे में Blogging कर सकते हैं और उनसे सम्बंधित Products अथवा Services की Online Marketing करके अच्छी Earning कर सकते हैं।
Online Earning करने से सम्बंधित विभिन्न तरीकों की विस्तार से चर्चा आगे आने वाले Articles में होगी। लेकिन यदि आप वास्तव में एक Professional Blogger बनना चाहते हैं, यानी Online Earning करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये तलाशने की कोशिश कीजिए, कि आपका Passion क्या है, आपकी Hobby क्या है, ऐसा कौनसा काम है, जिसे आप बिना थके हुए, बिना ऊबे हुए लम्बे समय तक कर सकते हैं। वही काम आपके Blog का Theme होगा और जब तक आप अपने Blog का Theme तय नहीं करते, तब तक आप अपने Blogging Career की शुरूआत नहीं कर सकते।
नमस्ते ? सर
मुझे भी हिन्दी ब्लॉग चालू करना है, तो कौनसा प्लेटफार्म ठीक रहेगा, वर्डप्रेस या ब्लोगर, ओर हिंदी टाइपिंग कैसे हो सकती हैं?
ओर ईस ब्लॉग से आप अभीतक कितना कमा चुके हैं?
1. Start with WordPress, if you are really serious about Blogging.
2. Use Google Translator for Hindi Typing.
3. This site earn $2 with apx. 3000 pageviews daily through AdSense.
बहुत अच्छी जानकारी
धन्यवाद
Aaj me khush hun ke . achchikhabar mil gai . gajab ki khabar hai .
Insan ko kuchh n khuchh karna hai. Aur karne ke saath hi kuchh hona hi aapke hi haath hai . bahut achhi jankari hai.
This is the best artical for me & my minde freshness.
Please detailed me how to make a simple blog and how to Affiliate any company product add in this blog.
thanks & regards from
ranvesh
This site articles is very good.we are very happy this sites.
i like your topic.