Bhamashah Digital Parivar Yojana- राजस्थान की वसूंधरा राजे सरकार ने अपने राज्य के सभी भामाशाह कार्ड धारकों को केवल 95 रूपए में 4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य कारण यह है कि आधुनिक समय में लगभग सभी को इन्टरनेट की जानकारी देना और साथ में भामाशाह योजना के बारे में सभी को अवगत करना है।
रिलायंस जियो ने राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी कर यह स्कीम पेश की है। इस योजना के अर्न्तगत 4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन में छ: माह तक Unlimited Calling और Data Benefits उपलब्ध रहेगा, लेकिन 4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन केवल खाद्य सुरक्षा के तहत भामाशाह कार्ड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं।
क्यों जरूरी है भामाशाह कार्ड?
राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना की शुरूआत की। इस योजना का मुख्य कारण था कि योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाए और महिला मुखिया के नाम पर ही बैंक खाते खोले जाए। जिससे महिला का भी सम्मान हो सके और उन्हे भी आर्थिक तौर पर मजबूत किया जा सके। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां भामाशाह कार्ड की शुरूआत कि गई है। लाभार्थी स्वयं द्वारा लिए गए लाभों का विवरण भी सूचना का अधिकार एवं भामाशाह मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
क्या करें जियो स्मार्ट फोन के लिए?
4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने वैध भामाशाह कार्ड नंबर के साथ जियो Retail Stores पर जाना होगा और 4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन के लिए 1,095 रुपए देने होंगे। फिर उपभोक्ता के भामाशाह कार्ड नंबर के जरिए उसकी कुछ जानकारी को Confirm करेगा। जानकारी को Confirm करने के बाद आपके आधार नंबर के जरिए जियो 4G सिम को Activate कर देगा और आपका फोन चालू हो जाएगा। ऐसा करने से उन्हें जियो फोन के साथ 95 रुपए का Tariff plan मिल जाएगा जिसकी वैधता 6 महीने की है।
4G जियो स्मार्ट मोबाइल फोन के लिए 1,095 क्यों?
1,095 देने के बाद राजस्थान सरकार भामाशाह कार्ड के मुखिया के खाते में 500 रुपए 7 दिवस के भीतर ही जमा करा देगी। और अगली किस्त कि प्राप्ती के लिए आपको अपने फोन में Bamshah App Download करना होगा और इसे खोल कर आपको Service Activate करनी होगी। Service Activate होने के बाद भामाशाह नंबर को प्रामाणिकता करना होगा। ऐसा करने के कुछ दिनों के भीतर ही दूसरी 500 रूपए कि किस्त भामाशाह कार्ड के मुखिया के में जमा हो जाएगी। इस प्रकार से यह जियो फोन आपको को केवल 95 रूपए में ही मिलेगा।
कैसे मिलेगी दूसरी किस्त?
भामाशाह कार्ड धारक को स्मार्ट फोन की दूसरी किस्त के लिए एक SSO ID बनाना होगा। इसके लिए आपको यहां एक लिंक दे रहे है। https://sso.rajasthan.gov.in/signin इस लिंक पर जा कर आपको Logging करना होगा और भामाशाह कार्ड का ID ( Enrollment No) भरना होगा इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर एक OTP आएगा। इस OTP को भरने के बाद आपकी दूसरी किस्त 500 रूपए आपके खाते में कुछ दिनों में जमा हो जाएगी।
किसे मिलेगा 95 में 4G जियो फोन?
राजस्थान सरकार ने आपने राज्य के एक करोड़ लोगों को 4G जियो फोन देने का निर्णय लिया है, लेकिन 4G जियो फोन केवल पात्र लोगों को ही मिलगा। जैसे-
- भामाशाह कार्ड धारक- इस योजना में दिए जाने वाले रूपए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का लाभ उठाने वाले लोग ही ले सकते है 4G जियो फोन।
- NFSA कार्ड धारक- NFSA लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। क्योंकि जिन्हें 2 रूपए किलो गेंहूं मिलता है उन्हें ही 1000 रूपए की राशि प्राप्त होगी, लेकिन इसके लिए भी उनका नाम भामाशाह में लिंक होना चाहिए। साथ ही भामाशाह कार्ड धारक का बैंक में खाता होना चाहिए।
दुसरी किस्त न मिलने पर क्या करें?
अगर किसी कारण वश आपको दूसरी किस्त मिलने में परेशानी हो रही है तो आप अपना आधार नम्बर और बैंक खाता नम्बर भामाशाह से लिंक करवाए, क्योंकि अगर आपका मोबाईल नम्बर बदल गया है तो आपका OTP नहीं आएगा इसके लिए आप अपने निकट के ई- मित्र केंद्र पर जा कर अपना मोबाईल नम्बर बदले। मोबाईल नम्बर कुछ ही दिनों में भामाशाह में Confirm हो जाएगा। इसके बाद आप SSO ID पर जा कर Logging करे। और अपना OTP भरे। ऐसा करने के बाद आपकों आपके मोबाईल कि दूसरी किस्त भी प्राप्त हो जाएगी।
Join the Discussion!