How to Identify your PASSION – बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो सही समय पर अपने सही Passion को Identify कर पाते हैं और जो लोग अपने Passion को सही समय पर Identify कर पाते हैं, वे बहुत कम समय में आसमान की उंचाईयों को छू लेते हैं।
अपने Passion को Identify करने और अपने Passion को अपना Profession बनाने का एक बहुत ही आसान सा 4 Step Process है। इस Process के अन्तर्गत आप जो भी काम करना चाहते हैं, उससे सम्बंधित निम्नानुसार 4 सवाल पूछिए, आपको पता चल जाएगा कि वह काम आपका Passion है या नहीं और आपको अपने उस काम को अपना Profession बनाने के बारे में सोंचना चाहिए या नहीं-
- What you LIKE to DO?
- What you are GOOD AT?
- What you can PAID FOR?
- What the World NEED?
इन चारों सवालों का जवाब जिस काम को करने से मिलता हो, वही काम आपका Passion है।
अगर कोई काम करना आपको पसन्द है, लेकिन आप में उस काम में सफल होने के लिए जरूरी God Gifted Talent नहीं है और न ही आप उन Skills को सीखने के लिए जरूरी Practice करना चाहते हैं, ताकि आप में वह Talent आ जाए, जिससे कि आप उस काम में सफल हो जाऐं, तो वह काम आपका Passion नहीं है।
इन पहले दो Points से तय होता है कि आपका Passion किस काम में है। यानी जो काम करना आपको पसन्द होता है और उसी काम में यदि आपका कोई Talent भी है या फिर उससे सम्बंधित जरूरी Skills को सीखने के लिए जरूरी Practice करने के लिए आप तैयार हैं, तो वह काम हमारा Passion हो सकता है।
जिस काम में आप अच्छे होते हैं, जिसमें आपका Talent या Skill होता है, उस काम से भी यदि आपको ठीक-ठाक पैसा नहीं मिल सकता, तो आप उस काम को अपना Profession नहीं बना सकते।
इसलिए वो काम जिस में दूसरी व तीसरी, दोनों Conditions Fulfill हो जाती है, उस काम को आप अपना Profession बना सकते हैं क्योंकि उस काम में आपका Talent भी होता है, आप उसमें Skill Develop करने के लिए Practice करने के लिए भी तैयार रहते हैं और आपको उस काम से पैसा भी मिल सकता है।
और जब आप कोई ऐसा काम करते हैं, जिसमें उपरोक्तानुसार Specified चारों Conditions में से तीसरी व चौथी Conditions Satisfy हो जाती हैं, तब वह काम ऐसा काम होता है, जिसे आप लम्बे समय तक कर सकते हैं, और पर्याप्त पैसा भी कमा सकते हैं क्योंकि आपके उस काम की दुनियॉं को जरूरत भी है और आपको उस काम से पैसा भी मिलता है।
और जब आप कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे उपरोक्तानुसार Specified चारों Conditions में से चौथा और पहला Condition पूरी तरह से Satisfy हो जाता है, तब वह काम आपके लिए काम नहीं बल्कि एक Mission बन जाता है। क्योंकि आप वही काम करना चाहते हैं, जिसकी दुनियॉं को जरूरत भी है।
अपने Passion को Identify करने के तरीके को आप निम्न चित्र द्वारा आसानी से समझ सकते हैं-
और आप जो भी काम कर रहे हैं, अथवा करना चाहते हैं, उस पर Apply करके इस बात का निर्णय ले सकते हैं कि आप जो काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं, उसमें आपका Passion है या नहीं और यदि आपका Passion है, तब भी क्या आप उस काम को अपना Profession बना सकते हैं या नहीं। क्योंकि जिस काम को आप अपना Profession नहीं बना सकते, आप चाह कर भी उस काम को लम्बे समय तक नहीं कर सकते।
उम्मीद है, अपना Passion Identify करने से सम्बंधित How to Identify your PASSION Article आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस Post को अपने Friends and Followers के साथ भी Share कीजिए। हो सकता है, ये Post उनके लिए भी उपयोगी हो।