
अब्रहम लिंकन का किताबो से प्यार- Abraham Lincoln story in Hindi
Abraham Lincoln का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। बचपन के जीवन काल में वे लकड़ी या नाव चलाने का काम करते थे और इसी से उनकी जीविका चलती थी। Abraham Lincoln अमेरिका के प्रथम President George Washington के जीवन से बहुत Impress थे।
Abraham Lincoln को Book पढ़ने की Hobby तो थी, लेकिन एक दिन उन्हे पता चला कि उनके Neighbor के पास George Washington के संदर्भ में एक बहुत ही अच्छी Book है। वे उस Book को पढ़ने के लिए बड़े ही उत्साहित हो गए। लेकिन उनके मन में एक डर आया कि क्या पता उनका पड़ौसी उन्हें George Washington की वो Book पढ़़ने के लिए देगा या नहीं। फिर भी उन्होंने अपने Neighbor से डरते-डरते Book मांग ही ली और कहा, कि मैं इसे जल्द ही लौटा दूंगा।
Abraham Lincoln के Neighbor ने उनको वो Book दे दी, और कहा, ”Abraham! तुम जैसे इस Book को ले जा रहे हो वैसी ही ला कर देना नहीं तो तुमको इसकी कीमत देनी पड़ेगी।“
Abraham Lincoln ने हाँ में अपना सिर हिला दिया और Book लेकर अपने घर आ गए।
एक रात Abraham वह Book लेकर अपनी झोपड़ी में पढ़ रहे थे। झोपड़ी की हालत अच्छी नहीं थी और बारिश के कारण झोपड़ी में पानी गिरता था। उसी रात अचानक तेज बारिश होने लगी और वह Book भीग कर थोड़ी खराब हो गई।
Abraham को बहुत दु:ख हुआ और वे उस Book को देख कर Depress हो गए। सुबह उठकर Abraham Lincoln अपने Neighbor के पास गए और बोले कि आपकी दी हुई Book बारिश के कारण मुझसे भीग गई है। कृपया आप मुझे माफ करे, लेकिन मैं अपने वादे के अनुसार आपको इसकी कीमत जरूर दूंगा।
Neighbor ने कहा, “Abraham तुम्हारे पास रूपए तो है नहीं तुम मुझे इसकी कीमत कैसे चुकाओगे?“
Abraham ने कहा,”Sir मुझे अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास है। मैं आपके घर की लकड़ियाँ काट कर आपकी Book कि पूरी कीमत चुका दूंगा।”
Abraham Lincoln ने पूरा दिन अपने Neighbor के घर की लकड़ियाँँ काट कर उस Book की पूरी कीमत चुका दी और साथ ही Abraham ने Neighbor के घर की साफ-सफाई भी कर दी।
Abraham Lincoln के Neighbor ने कहा, ”Abraham ये लो अपनी Book जिसकी तुमने कीमत चुका दी है। अब यह George Washington की Book तुम्हारी है और मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने अपनी मेहनत से अपनी पहली Book हासिल की है।”
Join the Discussion!