Aadhar Enrollment Form- आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी Identity Proof है और भारत में लगभग सभी सरकारी कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती है चाहे वह प्रधानमंत्री आवस योजना हो या जन-धन योजना इन सभी जगह पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसलिए आज के समय में हर किसी के पास उसका आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है।आधार कार्ड बनवाने के लिए Online Apply किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाया जा सकता है।
आधार कार्ड हर भारतीय की Biometric पहचान है। बहुत जल्द भारत सरकार आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में आवश्यक करने जा रही है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो इसके लिए आप को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। UIDAI एक स्कीम लेकर आई है जिसके तहत आप आधार कार्ड के लिए Online Appointments लेकर भीड़ और लाइन में खड़े रहने से बच सकते है।
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए?
आपका या आपके परिवार में किसी का आधार कार्ड नहीं बना है तो आप इसे ऑनलाइन भी बनवा सकते है। आईए जानते है कैसे बनवा सकते है आधार कार्ड ऑनलाइन? ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गए आसान Steps को Follow करना होगा। आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपकों एक Aadhaar Enrollment Appointment लेना होगा।
AADHAAR ENROLLMENT APPOINTMENT कैसे ले?
सबसे पहले https://appointments.uidai.gov.in/ की वेबसाइड पर जाए और इसे Open करे। उसके बाद इस पर एक पेज खुलेगा उसे आप पूरी तरह से भरे। इसमें आपको Enrollment Center को चुनना होगा जो कि आपके नजदीक हो।

Aadhar Enrollment Form
इस फॉर्म में आपको State, District और Area भरने के बाद अपनी सुविधानुसार Appointment के लिए Time और Date चुने। इसके बाद Verification Code डाल कर Fix Appointment button पर click करे। ऐसा करने के बाद आपको एक Appointment की Token Id मिलेगी। कुछ इस प्रकार की जिसे संभाल कर रखना जरूरी है क्योंकि यह Aadhar card का Status जानने और आधार कार्ड को Download करने के लिए बहुत जरुरी है।

Aadhar Erollment Form
अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता कैसे लगाये?
अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता करने के लिए आप इस लिंक पर Click करके पता लगा सकते है कि आपका नजदीकि आधार क्रेन्द्र कहां है। https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx इस पर click करते ही एक पेज खुल जाएगा उसमें मांगी जानकारी भर कर आप यह पता लगा सकते है कि आपका आधार क्रेन्द्र कहां है और उस आधार क्रेन्द्र का Phone Number क्या है।

Aadhar Erollment Form
आधार कार्ड के जरूरी दस्तावेज
Online Aadhar Card Registration के लिए Appointment की ये प्रक्रिया पूरी करते ही अपने जरुरी Documents लेकर अपने पास के आधार क्रेन्द्र जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। जैसे-
- अपना Identity Proof जैसे की Driving Licence, Pan card, राशन कार्ड आदि।
- 2 पासपोर्ट साइज़ की फोटो।
- अपका रहने का पूर्ण पता जैसे Eelectricity Bill, पानी का बिल, राशन कार्ड आदि। यह सभी जरुरी Documents लेकर आपको आधार क्रेंन्द्र जाना होगा और उसके आगे का सारा काम वहा का कर्मचारी पूरा करेगा। आधार क्रेन्द्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां से आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमें Enrollment Id मिलेगी। इस Enrollment Id को संभाल कर रखना जरूरी है क्योंकि यह Aadhar card का status जानने और आधार कार्ड को download करने के लिए बहुत जरुरी है।
Join the Discussion!