Stories with Morals in Hindi - एक समय एक नगर में धनवान सेठ रहता था। उसके परिवार में उसका पुत्र, उसकी पुत्री एवं उसकी पत्नि थी। पुत्री का विवाह हो चुका था और वह कुछ दिनों के लिए मायके आई हुई थी जबकि उसका पुत्र बहुत ही नालायक हो गया था। वह अपनी मित्र मण्डली के साथ पिता के धन का दुरूपयोग करते हुए ऐश-मौज करता रहता और उसके पिता को ये बात बहुत दु:खी करती थी। इसलिए एक दिन उन्होंने अपने पुत्र को सुधारने के लिए एक तरकीब निकाली और उसे अपने पास बुलाकर कहा- मैं लम्बे समय से देख रहा हूँ कि तुम … [Read more...]