मोहम्मद अली पेशे से एक बोक्सर थे। उन्हें 12 वर्ष की उम्र में जीवन की एक अजीब सी घटना के कारण अपनी योग्यता का बोध हुआ। एक बार चोर उनकी Bicycle चुरा ले गये। मोहम्मद अली को उन चोरों पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने इसके बारे में एक Police Officer को बताया, जिनका नाम था Joe Martin और उनसे कहा कि, "मैं ऐसे सभी चोरों को पीट देना चाहता हूँ, जो दूसरो का सामान चुराते हैं।" Joe Martin ने मोहम्मद अली से कहा, "यह सही समय नहीं है अगर तुम्हे उन जैसे चौरो को पीटना है तो पहले तुम्हें अच्छी तरह से … [Read more...]